Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम बदलता नजर आ रहा है. हालांकि अभी तक अधिकतम और न्यूतनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने के नहीं मिला है, लेकिन राज्य के पश्चिमी हिस्से में घना कोहरा छाने लगा है, कोहरे का सबसे ज्यादा असर बीकानेर में देखने को मिल रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Naresh Meena slap incident: एक थप्पड़ ने टोंक को बनाया छावनी, फेसबुक लाइव पर...



मौसम विभाग के अनुसार नवंबर के आखिरी सप्ताह तक राजस्थान में एक नया मौसम तंत्र बनने की संभावना जताई जा रही है, जिसके बाद यहां सर्दी का असर बढ़ जाएगा. फिलहाल कई जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें, तो राज्य में  हिल स्टेशन माउंट आबू सबसे ठंडा रहा है. जहां का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया.



वहीं सीकर के फतेहपुर में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया है. सिरोही में अधिकतम तापमान 33.6 और न्यूतनम तापमान 11.4 डिग्री रहा दर्ज हुआ. इसके साथ ही बाड़मेर सबसे गर्म इलाका रहा है. बाड़मेर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा जयपुर में अधिकतम तापमान 32.4 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा.



मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों में यहां न्यूनतम तापमान में लगभग 3-4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हुई हल्की बर्फबारी का प्रभाव अब बाकी राज्यों में भी देखने को मिल रहा है. ऐसे में राजस्थान में रात के साथ-साथ दिन के तापमान में भी गिरावट होने लगी है.



मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक प्रदेश में 17 नवंबर से तापमान में और भी गिरावट होने लगेगी. जिससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग का ये भी कहना है कि राजस्थान में इस बार कड़ाके की ठंड पड़ने की पूरी संभावना है.



हर पल की जानकारी, राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!