Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का अलर्ट! सर्द हवाओं से छूट रही धूजणी
Rajasthan Weather: राजस्थान में अब ठंड का असर दिखने लगा है. वहीं, मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके बाद कड़ाके की सर्दी का असर ओर तेजी से दिखने लगेगा.
Rajasthan Weather: राजस्थान में अब सर्दी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है, जिसके कारण आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. इसी के साथ प्रदेश में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ गुजर रहे हैं, जिसकी वजह से मौसम में हलचल देखने को मिल रही है.
दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते के बाद से सर्दी में अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. आज प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाए हुए हैं. न्यूनतम तापमान में लगातार कमी देखने को मिल रही है. साथ ही पश्चिमी विक्षोभ का असर भी सीमावर्ती क्षेत्र में अधिक देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना जताई गई है.
यह भी पढ़ेंः सर्दी में इन चीजों से धोएं फेस, 5 मिनट में शीशे से आएगी चमक!
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
वहीं, राजस्थान के कुछ शहरों में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है. जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, पाली में हल्के बादल छाए हुए हैं. इन इलाकों में पारे में 2 डिग्री तक बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने जोधपुर, बीकानेर के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका जताई है.
तापमान पहुंचा जमाव बिंदु पर
इसके अलावा माउंट आबू में तापमान जमाव बिंदु के नीचे जाता है, तो कभी बढ़ जाता है. मौसम विभाग का कहना है कि ये बदलाव 23 दिसंबर को भी बना रहने वाला है. इसके अलावा जयपुर के साथ सुबह कई इलाकों में कोहरा दिखाई दिया. साथ ही तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.
बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की सर्दी
बता दें कि प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से कोहरा दिखाई दे रहा था. इसके साथ ही गाड़ी पर पानी की बूंदें भी दिखाई दी. तापमान में अब लगभग 15 जिलों में 10 डिग्री से नीचे तापमान पहुंच चुका है. वहीं, शेखावाटी इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, प्रदेश में बारिश होने के बाद कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः नाक में पहने सोने की लौंग, होने लगेंगे ये 7 सीक्रेट फायदे