Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड असर जोरो दिख रहा है. कोहरे व धुंध के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कोटा व बारां से आने वाली रोडवेज बसें अपने निर्धारित समय से 45 मिनिट देरी से मोईकलां पहुंची. मुख्य चौराहों पर लोग अलाव जलाकर व भट्टियों का सहारा लेते दिखे. धुंध के कारण मेगा व स्टेट हाइवे से दुपहिया वाहन नदारद नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अगर आप में भी है सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का कीड़ा, तो...


वहीं चूरू में भी शीतलहर का कहर जारी है. आज न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. सुबह चली सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा दी. इससे पहले सोमवार शाम को गलन वाली सर्द हवाएं चलने लगी. हवाओं से राहत पाने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया. 



शीतलहर को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से भी कक्षा एक से आठ तक के स्टूडेंट की 7 जनवरी से 11 जनवरी तक सरकारी व निजी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई. सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया है. झुंझुनूं जिले में भी कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, जिसमें उत्तरी सर्द हवाओं का प्रभाव देखने को मिल रहा है. हवा में नमी के कारण जिलेभर में कोहरे का असर भी देखा जा रहा है. आज शीतलहर के चलते कोल्ड-डे स्थिति बनी हुई है. 



मौसम विभाग के अनुसार 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मेघगर्जना और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. जिले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के शीतकालीन अवकाश को बढ़ाकर 11 जनवरी तक कर दिया गया है. करौली जिला मुख्यालय सहित अन्य क्षेत्रों में भी कड़ाके की ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते जहां वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, तो वहीं लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हुआ. 



कोहरे और ठंडी हवा से तापमान में गिरावट आई है और क्षेत्रवासियों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. करौली, हिण्डौन टोडाभीम और अन्य उपखंड क्षेत्र में भी कोहरे का असर नजर आया. कड़ाके की सर्दी के बीच जिला कलेक्टर ने भी छोटे बच्चों के स्कूल में दो दिन का अवकाश के आदेश जारी किए हैं. आदेश के तहत कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक आंगनवाड़ी, सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में 7 और 8 जनवरी का अवकाश घोषित किया है. वहीं कक्षा 9 से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए सुबह 10 बजे बाद स्कूल बुलाने के आदेश जारी किए हैं.