Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दीपावली के साथ सर्दी की एंट्री! 15 डिग्री के नीचे पहुंचा तापमान, नवंबर के इस सप्ताह से पड़ेगी कड़ाके की ठंड
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिवाली का त्योहार आने के साथ ही गुलाबी सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. प्रदेश में ठंडक का एहसास बढ़ गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में काफी ठंड महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है.
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में दिवाली का त्योहार आने के साथ ही गुलाबी सर्दी ने भी दस्तक दे दी है. प्रदेश में ठंडक का एहसास बढ़ गया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में काफी ठंड महसूस की जा रही है. वहीं राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 15 डिग्री से नीचे जा चुका है. हालांकि बीते कुछ दिनों से मरुधरा का मौसम साफ है.
यह भी पढ़ें- Bikaner: रेलवे की यात्रियों को बड़ी सौगात, बीकानेर रेल मंडल पर 18 स्पेशल ट्रेनों...
बारिश का दौर खत्म होने के बाद ज्यादातर जगहों पर धूप खिली रहती है, हालांकि सुबह-शाम चल रही ठंडी हवाओं के चलते लोगों को थोड़ी बहुत सर्दी का एहसास होता रहता है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. ऐसे में लोगों को ठंड महसूस होने लगी है. मौसम विभाग का कहना है कि दो-तीन दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है.
दिवाली के बाद बढ़ा वायु प्रदूषण
प्रदेश के सभी बड़े शहरों में दीपावली पर प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. दीपावली के दिन जयपुर के सीतापुरा इलाके में AQI 318 पार कर गया. ओवरऑल जयपुर का AQI 144 तक पहुंच गया है. प्रदेश में सबसे तेजी से AQI जयपुर में बढ़ रहा है, जिसमें वायु प्रदूषण के साथ ध्वनि प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है.