Rajasthan Weather: आने वाले दिनों में राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश में मानसून को दस्तक दिए हुए करीब 13 दिनों का समय बीत चुका है, लेकिन इस साल मानों मानसून लोगों को थोड़ा तरसाता हुआ नजर आ रहा है. 13 दिनों में अगर बात की जाए तो अधिकतर जिलों में महज 2 से 3 दिनों तक ही मानसून की मेहरबानी रही है.
Jaipur: प्रदेश में मानसून को दस्तक दिए हुए करीब 13 दिनों का समय बीत चुका है, लेकिन इस साल मानों मानसून लोगों को थोड़ा तरसाता हुआ नजर आ रहा है. 13 दिनों में अगर बात की जाए तो अधिकतर जिलों में महज 2 से 3 दिनों तक ही मानसून की मेहरबानी रही है. वहीं अधिकतर समय तक भीषण गर्मी और उमस ने ही लोगों को सताया है. हालांकि अगले 3 से 4 दिनों तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
कहीं बारिश ने दी राहत, तो कहीं गर्मी का सितम जारी
- बीते 24 घंटों में दर्जनभर जिलों में ही बारिश ने दी राहत
- सिरोही में सबसे ज्यादा 46 एमएम बारिश की गई दर्ज
- वनस्थली 43.1 एमएम, बाड़मेर 42.7 एमएम, अलवर 23 एमएम
- बांसवाड़ा 21 एमएम बारिश की गई दर्ज
- दर्जनभर जिलों में 1 से 10 एमएम तक बारिश की गई दर्ज
- वहीं बीती रात 30.3 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में रही सबसे गर्म रात
- जयपुर में भी बीती रात का पारा पहुंचा 27.6 डिग्री पर
- करीब सभी जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री के पार दर्ज
मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 'ओडिसा के आस-पास एक लो प्रेशर एरिया बना हुआ है, जिसके चलते साउथ राजस्थान के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है. वहीं कोटा, सिरोही और प्रतापगढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश भी दर्ज की गई है, इसके साथ ही अगले 3-4 दिनों तक पूर्वी राजस्थान के जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी है. साथ ही जोधपुर संभाग में अगले 48 घंटों में कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी भी है. साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी इस दौरान तेज बारिश दर्ज होने की संभावना है.'
यह भी पढ़ें -
Good News: शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, UG-PG समान विषय की अनिवार्यता से मिलेगी राहत
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें