Jaipur: विश्व बाल श्रम निषेध दिवस (World Child Labour Prohibition Day) पर शनिवार को वेबिनार आयोजित की जाएगा. राज्य स्तरीय वेबीनार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) की अध्यक्षता में दोपहर 2 बजे होगा. सेमिनार में राजस्थान में बाल श्रम की रोकथाम और बाल श्रमिकों के पुर्ववास विषय पर मंथन किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सामाजिक न्याय अधिकारिता सचिव डॉ समित शर्मा स्वागत उद्बोधन करेंगे. वहीं, कोरोना काल में बाल श्रमिकों (Child Labours) की स्थिति पर श्रम सचिव डॉ नीरज के पावन विचार रखेंगे. डीजीपी एम एल लाठर इसमें बाल श्रम और बाल तस्करी (Child Smuggling) की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे.


मुख्य सचिव निरंजन आर्य प्रदेश में बाल श्रम रोकने के लिए सरकार की योजनाओं का ब्यौरा देंगे. नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize Winner) विजेता कैलाश सत्यार्थी (Kailash Satyarthi) बाल श्रम उन्मूलन और सामाजिक दृष्टिकोण को लेकर भविष्य की राह बताएंगे.


राज्य बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल बाल श्रम मुक्त राजस्थान के प्रयासों की जानकारी साझा करेंगी. इसके बाद सामाजिक न्याय राज्य मत्री राजेंद्र यादव श्रम राज्य टीकाराम जूली अपनााा उद्बोधन देंगे. आखिर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वेबीनार में प्रदेश में बाल श्रम मुक्त अभियान से जुड़े अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.