धौलपुर SP सुमित मेहरड़ा के खिलाफ CM भजनलाल शर्मा करेंगे कार्रवाई? इस मामले की शिकायत लेकर पहुंचे लोग, बोले- एसपी को हटाओ
Rajasthan News: धौलपुर SP सुमित मेहरड़ा के खिलाफ CM भजनलाल शर्मा सख्त कदम उठा सकते हैं. एक मामले की शिकायत लेकर धौलपुर से जयपुर लोग पहुंचे. उन्होंने कहा कि एसपी को हटाया जाए.
Rajasthan News: धौलपुर SP सुमित मेहरड़ा की शिकायत लेकर बड़ी संख्या में लोग जयपुर पहुंचे. लोगों ने मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ज्ञापन सौंपा.
उन्होंने मुख्यमंत्री से धौलपुर SP पर भेदभावपूर्ण कार्रवाई करते हुए जाति विशेष के लोगों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से साफ कहा कि SP धौलपुर को तुंरत हटाया जाए. मुख्यमंत्री ने मामले की जांच करवाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा की कार्यशैली से बीजेपी नेता-कार्यकर्ता तथा समाजों के लोग परेशान हैं. गुरुवार को 150 से ज्यादा लोग धौलपुर से जयपुर पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिले.
लोगों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को ज्ञापन सौंपा और SP सुमित मेहरड़ा की कार्यशैली की शिकायत की. लोगों ने कहा कि SP मेहरड़ा जाति विशेष के लोगों को जानबूझ कर प्रताड़ित कर रहे हैं. इतना ही नहीं बिना कसूर के भी लोगों को परेशान कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर SP जिले के बीजेपी नेताओं, विधायक प्रत्याशियों तथा समाज प्रमुखों की नहीं सुनकर कांग्रेस विधायक तथा कुछ लोगों की बात मानकर कार्रवाई कर रहे हैं. इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी सीएमआर में मौजूद थे. लोंगों ने राठौड़ को भी ज्ञापन सौंपा तथा SP की कार्यशैली की जानकारी दी.
बीजेपी कार्यालय पहुंचकर दी शिकायत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलने के बाद आक्रोशित लोग बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की गैर मौजूदगी में लोगों ने प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी को अपनी शिकायत बताई.
उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया कि SP बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रताड़ित कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि एसपी मेहरड़ा कांग्रेस विधायकों के इशारे पर यह काम कर रहे हैं. बीजेपी राज में ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को डराया धमकाया जा रहा है. इधर श्रवण सिंह बगड़ी ने कहा कि धौलपुर से कुछ लोग शिकायत लेकर आए थे. इस शिकायत को कार्रवाई के लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ तथा मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा.
जिला प्रभारी मंत्री पर SP को शह देने का का आरोप
लोगों ने आरोप लगाया कि जिला प्रभारी गृहराज्य मंत्री जवाहर बेढम की पुलिस अधीक्षक को शह दे रहे हैं. बेढम जब भी जिले के दौरे पर जाते हैं SP सुमित मेहरड़ा की पीठ थपथपाते हैं जिससे उन्हें बल मिल रहा है. दूसरी ओर मंत्री जवाहर बेढम ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि SP को सरकार ने लगाया है. इस तरह की कोई बात नहीं है. मेरी जानकारी फिलहाल ऐसा कोई मामला नहीं है.
इस मामले में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आए लोगों से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन लोग संगठन के खिलाफ खुलकर नहीं बोले.