Rajasthan : नसबंदी कराने आई महिला की डॉक्टरों की लापरवाही से मौत, CHC अस्पताल में परिजनों ने खड़ा किया हंगामा
Doctor negligence : राजस्थान के कोटपूतली बानसूर के हरसोरा सीएचसी अस्पताल में मृतक महिला के गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं सूचना के पश्चात हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
Jaipur News, doctor negligence : राजस्थान के कोटपूतली बानसूर के हरसोरा सीएचसी अस्पताल में 14 दिसंबर को नसबंदी कैंप में एक महिला की नसबंदी गलत तरीके से करने का मामला सामने आया.
जिसमें महिला की आज मौत हो गई. मृतक महिला के गुस्साए परिजनों ने अस्पताल सीएचसी अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया. वहीं सूचना के पश्चात हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाइस की तब जाकर मामला शांत हुआ.
बता दें कि हरसोरा के गांव बसई नरूका में 25 वर्षीय मोनिका प्रजापत की 14 दिसंबर को हरसोरा अस्पताल में नसबंदी कैंप में नसबंदी करवाई थी. नसबंदी के पश्चात मोनिका प्रजापत की तबीयत बिगड़ती चली गई और आज सुबह उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Chittorgarh News : बालक की संदिध मौत का खुलासा ना होने पर बाजार बंद, पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी
वहीं परिजनों ने नसबंदी करने आई टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने नसबंदी टीम के खिलाफ मामला दर्ज कराया है मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया गया है.
हरसोरा थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया की महिला की किन कारणों से मौत हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.