Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी में 7 और मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी गई है. विद्याधर नगर और सांगानेर के मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है. मंडल अध्यक्षों पर सर्व सम्मति बनाकर घोषणा की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सांगानेर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और विद्याधर नगर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का विधानसभा क्षेत्र है. जयपुर शहर संगठन चुनाव प्रभारी नरेश बंसल की मौजूदगी में मंडलों के अध्यक्षों की घोषणा की गई. इससे पहले 13 मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा की गई थी. हालांकि इनमें विवाद उत्पन्न हो गया था. जयपुर शहर में 33 मंडल अध्यक्षों में से 50% में अध्यक्ष की घोषणा करना जरूरी है.



जल्द हो सकती है बीजेपी के जिला अध्यक्षों की घोषणा



बता दें कि हाल ही में BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्षों की सूची में कोई टकराव नहीं है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा,'' हमारे संगठन में सब देख कर काम किया जा रहा है. हमारे यहां आपसी सहमति से काम होता है.''



बांसवाड़ा में कांग्रेस के आंदोलन पर मदन राठौड़ ने कहा कि बांसवाड़ा में अपना धरातल कांग्रेस के लोग खोज रहे हैं. कांग्रेस से जो BJP में आया है सोच समझ कर आया है. हम उनको अलग नहीं समझते हैं. पार्टी सदस्य समझते हैं. हमको पूरा सम्मान देना है.



मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच जिला अध्यक्षों के नामों को लेकर चर्चा हो चुकी है . संगठन चुनाव प्रदेश संयोजक नारायण पंचारिया भी इस दौरान मौजूद रहे. करीब 2 दर्जन जिलों के भाजपा जिलाध्यक्ष के नामों को अंतिम रूप देने पर चर्चा की गई है. बताया जा रहा है कि बीजेपी जिला अध्यक्षों के नाम की लिस्ट 10 जनवरी तक जारी हो सकती है. वहीं बीजेपी मंडल अध्यक्षों की घोषणाएं होना शुरू हो गई है.