Delhi : नई दिल्ली, केन्द्र सरकार ने राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राज दीपक रस्तोगी को एडिशनल सॉलिसीटर जनरल ऑफ इंडिया के पद पर चौथे टर्म के लिए कार्यकाल बढा दिया हैं. राष्ट्रपति से अनुमति मिलने के बाद विधि एवं न्याय मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर रस्तोगी का कार्यकाल 30 जून 2025 के लिए बढाया हैं. संभवतया रस्तोगी देश के पहले एडिशनल सॉलिस्टर जनरल हैं, जो लगातार चार बार के लिए एडिशनल सॉलिस्टर जनरल नियुक्त हुए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजदीपक रस्तोगी को देश में मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार 28 जुलाई 2014 को राजस्थान के लिए एडिशनल सॉलिस्टर जनरल नियुक्त किये गये थे. उसके बाद 1 जुलाई 2017 और 1 जुलाई 2020 में तीसरी बार के लिए कार्यकाल बढाया गया था. उनका तीसरा कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने जा रहा था. इससे पूर्व ही केन्द्र सरकार की ओर से आर डी रस्तोगी को 3 वर्ष के लिए फिर से नियुक्त किया गया हैं. एएसजी रस्तोगी का चौथा टर्म 30 जून 2025 तक रहेगा.


एएसजी रस्तोगी के नाना राधाकिशन रस्तोगी राजस्थान के दो बार एडवोकेट जनरल रह चुके हैं. 1980 में पोद्दार इंस्ट्टीयूट जयपुर से एमबीए के बाद मोदी टायर में नौकरी कर चुके रस्तोगी ने वकालात के लिए नौकरी छोड़ दी. राजस्थान विश्वविद्यालय से लॉ डीग्री करने के बाद 1984 से राजस्थान हाईकोर्ट में वकालात शुरू की. एएसजी रस्तोगी ने अपने कैरियर की शुरूआत उस समय के ख्यातनाम अधिवक्ता रहे जगदीप धनखड़ के आ​फिस से की थी. वर्तमान में जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं.


एएसजी रस्तोगी के पिता विद्यासागर रस्तोगी संघ के उत्तरप्रदेश में प्रचारक रहे हैं. 1990 में भैरोसिंह शेखावत की भाजपा सरकार के समय वे पहली बार जयपुर जेडीए के सरकारी अधिवक्ता नियुक्त किये गये. रस्तोगी राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लगातार 11 साल तक कार्यकारिणी सदस्य भी रहें हैं. केन्द्र में मोदी सरकार के आने के बाद आर डी रस्तोगी को पहली बार 28 जुलाई 2014 को एडिशनल सॉलिस्टर जनरल नियुक्त किया गया था.एडिशनल सॉलिस्टर जनरल आर डी रस्तोगी द्वारा लिखा गया एक विडियो एलबम कौन कहता है टी सीरिज द्वारा रिलीज किया जा चुका हैं.


Live TV-