राजस्थान के नए महाधिवक्ता बनें राजेंद्र प्रसाद, राज्यपाल ने नियुक्ति का किया अनुमोदन
Rajasthan- भजनलाल सरकार आने के बाद से प्रदेश में महाधिवक्ता दौड़ शुरू हो चुकी थी. जिसके बाद से यह तय माना जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद नए महाधिवक्ता के तौर पर नियुक्ति है.
Rajasthan- भजनलाल सरकार आने के बाद से प्रदेश में महाधिवक्ता दौड़ शुरू हो चुकी थी. जिसपर कई नामो को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन इसी कड़ी में शनिवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजेंद्र प्रसाद की नियुक्ति का अनुमोदन किया है. जिसके बाद से यह तय माना जा रहा है कि राजेंद्र प्रसाद नए महाधिवक्ता के तौर पर नियुक्ति है.
इन नामों पर हो रही है चर्चा
महाधिवक्ता पद के लिए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल आरडी रस्तोगी, पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता जीएस गिल, राजेंद्र प्रसाद, जगमोहन सक्सेना, एसके गुप्ता, अरणेश्वर गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता आर.के. अग्रवाल, शिव कुमार व्यास, राजेश पवार, कांतिलाल ठाकुर, नाथू सिंह राठौड़, बंसीलाल भाटी, ओम प्रकाश बूब, श्याम पालीवाल के अलावा पूर्व राजकीय अधिवक्ता बी संधू और पूर्व सहायक सॉलिसिटर जनरल बसंत छाबा के नाम सहित कुछ अन्य अधिवक्ताओ की दावेदारी की चर्चाएं चल रही हैं.