Jaipur: प्रमुख शासन सचिव सहकारिता और प्रशासक राजफैड श्रेया गुहा ने कहा कि राजफैड द्वारा खरीफ और रबी सीजन 2021 में समर्थन मूल्य पर 1351.27 करोड एवं रबी सीजन 2022 में 1564 करोड रूपये की फसल समर्थन मूल्य पर खरीदी गई. जिसमें 549.89 करोड़ रुपये का गेहूँ, 712.31 करोड़ रुपये के मूंग, उड़द एवं मूंगफली तथा चने की 1653.78 करोड़ रूपये की खरीद की गई.
गुहा ने राजफैड की 66वीं वार्षिक साधारण सभा को वर्चुअल तरीके से संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत दलहन-तिलहन की खरीद का ऑनलाइन भुगतान किसानों के खातों में तीन दिवस में करने का प्रयास किया गय, जिसकी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेफेड अधिकारियों द्वारा सराहना की गई नेफेड द्वारा भी अन्य राज्य संघो को कहा है कि राजफैड द्वारा किसानों के भुगतान के लिए लागू की गई ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के केवीएसएस सहयोग से खरीफ 2021 में 876 क्रय केन्द्र एवं रबी 2021 में सरसों-चना हेतु 1566 क्रय केन्द्र स्थापित कर किसानों को उनके जिन्स का उचित लाभकारी मूल्य दिलवाया गया है. काश्तकारों को समय पर कृषि आदान उपलब्ध कराना और उनकी कृषि उपज का लाभकारी मूल्य दिलाना हमारा पहला कर्तव्य है. इस वर्ष की बजट घोषणा के तहत अगस्त 2022 तक 36885 मीट्रिक टन डीएपी एवं 49032 मीट्रिक टन यूरिया का अग्रिम भण्डारण किया गया है.


गुहा ने कहा कि राजफैड द्वारा पशुपालकों को उच्च गुणवत्ता का पशुआहार उपलब्ध कराया जा रहा है. वर्ष अप्रेल 2021 से अगस्त 2022 तक 11157 मीट्रिक टन पशुआहार का उत्पादन किया गया. पशुपालकों को 11 हजार से अधिक मीट्रिक टन पशुआहार का विक्रय किया गया. जिसकी राशि 22.46 करोड़ रूपये है.


ये भी पढ़ें-


 सचिन पायलट की राह में रोड़ा है गहलोत कैंप की ये तिकड़ी, कांग्रेस आलाकमान को दे रहे हैं चुनौती


सचिन पायलट पहुंचे दिल्ली, सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात