Jaipur : राजधानी जयपुर के प्रतापनगर इलाके में महिला को काम का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म (Rape) और धर्म परिवर्तन करवाने के मामला सामने आया है. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरु कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतापनगर पुलिस (Jaipur Police) ने बताया कि 25 वर्षीय महिला की ओर से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. महिला अपने पति के साथ प्रतापनगर में रह रही थी. इस दौरान उसकी पहचान शाहीद व अन्य लोगों से हुई. पीड़िता का कहना है आरोपियों ने उसे काम दिलाने का झांसा दिया और उसे अपने साथ कश्मीर लेकर गये. 


यह भी पढ़ें : पढ़िए और जानिए क्या कहते हैं आपकी किस्मत के तारे, साप्ताहिक राशिफल 18 से 24 जुलाई 2021


महिला के एक पुत्र भी हैं जिसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका धर्म परिवर्तन करवाया. आरोपी उसके साथ लंबे समय तक देहशोषण (Rajasthan Crime) करते रहे, जिसके बाद महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया. 


महिला का आरोप है कि आरोपी बच्ची के जन्म के बाद खर्च के लिए उसे रुपये नहीं देता और उसके साथ मारपीट करता था. महिला ने शाहिद, आमिर, हुसैन, विस्मल्लाह, फिरदोश व काजी पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाते हुए प्रतापनगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. 


मामले को लेकर प्रतापनगर थानाधिकारी श्रीमोहन लाल मुकदमा दर्ज कर जांच कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें : Covid 19 की तीसरी लहर से नहीं होगा नुकसान, पढ़िए विशेष ज्योतिष आंकलन