RAS Main Exam 2021 Result: राजस्थान लोक सेवा आयोग  RAS मुख्य भर्ती परीक्षा 2021  का परिणाम देर रात तक आयोग ने शुक्रवार को जारी कर दिया था. जिसमें  पहले स्थान पर श्रीगंगानगर के विक्रांत शर्मा औऱ दूसरे स्थान पर  श्रीगंगानगर की ही प्रिया बजाज रही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः RPSC RAS Main Result : देर रात RAS मुख्य परीक्षा 2021 का परिणाम जारी, यहां देखें अपना रिजल्ट


बता दें कि RPSC ने  RAS मुख्य भर्ती परीक्षा 2021 के साक्षात्कार को शुक्रवार ही संपन्न किया था. तथा देर रात अधिसूचना जारी कर सफल अभियर्थियों की सूची भी जारी कर दी थी. 


अपनी सफलता पर दोनों ही अभियर्थियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कड़ी मेहनत से सब कुछ हासिल हो सकता है. वहीं दूसरे स्थान पर  रही प्रिया बजाज ने अपनी सफलता को लेकर कहा कि यह उनका तीसरा प्रयास था. दो बार असफल होने पर उन्होंने हार नहीं मानी थी. उन्होंने तीसरा प्रयास किया और वह इस बार बिल्कुल कॉन्फिडेंट में थी कि इस बार उनका सलेक्शन होगा.अपनी सफलता का सारा श्रेय प्रिया ने  अपने  गुरुजी और पेरेंट्स को दिया है. 


इसके अलावा तीसरे स्थान पर  हनुमानगढ़ के किरणपाल रहे. चौथे स्थान पर जोधपुर के विश्वजीत सिंह जोधपुर. पांचवे पर करौली की भारती गुप्ता , छठे स्थान पर उदयपुर की आकांक्षा दुबे, सातवें स्थान पर सीकर की कंचन चौधरी , आठवें स्थान पर  श्रीगंगानगर  के शुभम शर्मा, नौवें स्थान पर बीकानेर की निधि उदसरिया और दसवें स्थान पर  जालोर के सत्यनारायण  रहें.


बता दें कि आरपीएससी ने 988 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन शुक्रवार को ही आयोजित किया था. जिसके बाद देर रात सफल उम्मीदवारों की सूची को विचार विमर्श के बाद जारी किया था. जिसमें 988 पदों के 2155 अभियर्थियों की सूची जारी की गई है. 


यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान