RAS Transfer List 2024 : राजस्थान के 24 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, CM भजन लाल के मंत्रियों को मिले स्पेशल असिस्टेंट
RAS Transfer List 2024 : राजस्थान सरकार ने 24 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. इनमें से 16 RAS अधिकारियों को मंत्रियों के यहां स्पेशल असिस्टेंट के पद पर लगाया है.
RAS Transfer List 2024 : भजनलाल सरकार ने राजस्थान के 24 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है. जानकारी के अनुसार, ज्यादातर अधिकारियों को मंत्रियों स्पेशल असिस्टेंट लगाया गया है. अधिकारियों के ट्रांसफर को लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार, कार्मिक विभाग ने छह अधिकारियों को CMO में उपसचिव और OSD के पद पर नियुक्त किया गया है. वहीं, 16 RAS अधिकारियों को मंत्रियों के यहां स्पेशल असिस्टेंट के पद पर लगाया है.
किसको कहां किया गया नियुक्त
रामरतन सौंकरिया-ओएसडी, मुख्यमंत्री
राकेश कुमार-विशिष्ट सहायक,मंत्री ओटाराम देवासी
राजकुमार सिंह-ओएसडी, ओएसडी, मुख्यमंत्री
भगवत सिंह राठौड- विशिष्ठ सहायक, मंत्री बाबूलाल खराडी
जयप्रकाश नारायण- उप सचिव, मुख्यमंत्री
संजय कुमार प्रथम-विशिष्ट सहायक,मंत्री जोगाराम पटेल
हेमेन्द्र नागर-उप सचिव, मुख्यमंत्री
राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल- विशिष्ट सहायक,मंत्री सुरेश सिंह रावत
शैलेष सुराणा- विशिष्ट सहायक, मंत्री सुमित गोदारा
सूरज सिंह नेगी- विशिष्ट सहायक,मंत्री गौतम कुमार
मुरारीलाल शर्मा- विशिष्ट सहायक, मंत्री झाबर सिंह खर्रा
चंदन दुबे- विशिष्ट सहायक,मंत्री जोराराम कुमावत
कालूराम खौड- निजी सचिव, मंत्री हेमंत मीना
भास्कर विश्नोई- निजी सचिव, मंत्री संजय शर्मा
राजेन्द्र कुमार डांगा- निजी सचिव, मंत्री मंजू बाघमार
रोहित कुमार- निजी सचिव, मंत्री विजय सिंह
ओम प्रकाश मीना-सहायक कलक्टर, मुख्यालय
मत्रियों के पसंद के आधार पर लगाए गए स्पेशल असिस्टेंट
ट्रांसफर लिस्ट में भजनलाल सरकार के 16 मंत्रियों को स्पेशल असिस्टेंट मिले हैं. लेकिन पिछली लिस्ट में जो स्पेशल असिस्टेंट थे, उनको इस लिस्ट में जगह नहीं मिल पाई है. जानकारी के अनुसार, मंत्रियों के पंसद के अनुसार ही स्पेशल असिस्टेंट लगाए गए हैं, क्योंकि पिछली लिस्ट में CM कार्यालय ने अपनी पंसद के अनुरूप लगाए थे, जिसके कारण मंत्रियों ने अपने यहां लगाने से मना कर दिया. अब मंत्रियों की पंसद के अनुसार ही लगाए गए हैं.