राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है इन दोनों रिजल्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है लेकिन पिछले रिजल्ट के मुकाबले इस बार रिजल्ट कुछ कम रहा है माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के प्रशासक सीआर मीणा और सचिव मेघना चौधरी ने शाम 8:00 बजे रिजल्ट जारी किया है साइंस का रिजल्ट पहले जारी किया गया 95. 65% रिजल्ट रहा इस परीक्षा में 280010 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए जिसमें से 208766 फर्स्ट डिविजन आए 50752 सेकंड डिविजन और 387 थर्ड ईयर रहे इस परीक्षा में बालिकाओं ने छात्रों के मुकाबले बेहतर प्रतिशत हासिल किया है छात्राओं का 97.39% रिजल्ट रहा जबकि छात्रों का 94 . 72% रिजल्ट रहा. . . .


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी प्रकार बोर्ड प्रशासन ने कॉमर्स का रिजल्ट भी जारी कर दिया 96 .60 % विद्यार्थी इस परीक्षा में उड़ते हुए और इस परीक्षा में भी बालिकाओं ने बाजी मारी है कॉमर्स के रिजल्ट में गर्ल्स का 98 .1 प्रतिशत रिजल्ट रहा तो वही वॉइस का 95. 85% रिजल्ट रहा है. कॉमर्स में 29 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए जिसमें से 17046 परीक्षार्थी फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं वहीं 9252 परीक्षा 30 सेकंड डिविजन और 1341 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन पास हुए हैं. .
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक सीआर मीणा ने सभी परीक्षार्थियों को बधाई देते हुए बताया कि इस बार रिजल्ट कुछ कम रहा है इसकी वजह कोविड-19 महामारी था और इसे अगले वर्ष और बेहतर किया जाएगा.


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से यह रिजल्ट 37 के दिन जारी किया गया है 12 अप्रैल को बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं संपन्न हुई थी जिसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी यह पहला मौका है जब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में रात 8:00 बजे रिजल्ट जारी किया गया है राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही 12वीं कला वर्ग और दसवीं का परिणाम भी जारी करेगा इसे लेकर भी विद्यार्थियों को कुछ इंतजार करना पड़ेगा.