RBSE Rajasthan Board 12th arts Result 2023: आरबीएसई राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजों को जारी होने में बस कुछ पल की ही देरी है. शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला पहुंच चुके हैं, बस थोड़ी देर में ही प्रसे वार्ता शुरू होने वाली है. रिजल्ट देखने के लिए आप आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट  rajeduboard.rajasthan.gov.in, rajresults.nic.in पर अब बने रहें. अपनी कॉपी पर रोल नंबर समेत अन्य सारी जानकारी नोट करके रख लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज जारी होगा 12वीं कला वर्ग का ​परिणाम,शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी जानकारी लिखा 7 लाख से भी अधिक परीक्षार्थीयों ने यह परीक्षा दी है.परीक्षा में प्रविष्ट हुए परी​क्षार्थियों के उज्जवल ​भविष्य की कामना करता हूं सफलता की कामना करता हूं.


आज जारी होगा 12वीं कला वर्ग का ​परिणाम, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने ट्वीट कर दी जानकारी लिखा- 7 लाख से भी अधिक परीक्षार्थीयों ने यह परीक्षा दी है. परीक्षा में प्रविष्ट हुए परी​क्षार्थियों के उज्जवल ​भविष्य की कामना करता हूं सफलता की कामना करता हूं.


रिजल्ट के लिए ये इनपुट जरूरी
छात्र का नाम
रोल नंबर
पिता का नाम
मां का नाम
जन्म की तारीख
स्कूल के नाम
विषयवार अंक (Subject-wise Marks)
कुल मार्क
Grade
परिणाम की स्थिति
डिविजन
रिमार्क्स


RBSE Class 12th Result 2023: पिछले साल का पास प्रतिशत
आर्ट्स स्ट्रीम से कुल पास प्रतिशत – 96.33%
कॉमर्स स्ट्रीम से कुल पास प्रतिशत – 97.53%
साइंस स्ट्रीम से कुल पास प्रतिशत – 96.53%


RBSE 12th Arts Result 2023 जानें कैसे करें चेक
1. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर जाएं
2. होम पेज पर 'Rajasthan Board 12th Arts Result 2023' लिंक पर क्लिक करें
3. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें
 4. प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें