Jaipur: सोना-चांदी (Gold-Silver) कीमतों में आज रिकॉर्ड गिरावट रही. इस सीजन की यह सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सोना कीमतों में 850 रुपये प्रति 10 ग्राम का मंदा रहा. वहीं, चांदी कीमतों में 1950 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan: मिनी Unlock के बाद महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए क्या हैं आज के भाव


जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भावों के अनुसार, सोना 24 का रेट 49900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, सोना जेवराती 47600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. चांदी कीमतें 72750 रुपये प्रति किलो रही. 


यह भी पढ़ें- Jaipur News: Record के साथ लुढ़के सोने-चांदी के रेट, जानिए आज के भाव


 


घरेलू बाजार में खरीदारी कमजोर रहने से कीमतों पर असर रहा. वहीं, शेयर बाजार में निवेशकों का रुख अधिक रहने से कीमती धातुओं से निवेशक पीछे हटे हैं. इसका सीधा असर कीमतों पर है हालांकि धातु विशेषज्ञों का मानना है कि सोना कीमतों में आने वाले दिनों में उछाल दर्ज किया जाएगा.


मुख्य बिंदु


  • सोना- चांदी कीमतों में रिकॉर्ड गिरावट

  • सोना कीमतों में 850 रुपये प्रति दस ग्राम का मंदा

  • सोना 24 कैरेट 49,900 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर

  • सोना जेवराती 900 रुपये की गिरावट के साथ 47,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर

  • सोना 18 कैरेट 40,000 रुपये प्रति दस ग्राम रहा

  • सोना 14 कैरेट 32,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर

  • चांदी कीमतों में 1950 रुपये प्रति किलो का मंदा

  • 72,750 रुपये प्रति किलो रही जयपुर में चांदी कीमतें

  • जयपुर सराफा कमेटी ने जारी किए भाव