राजस्थान शिक्षा विभाग में होगी 29000 पदों पर भर्तियां, शिक्षा मंत्री Dotasara ने की घोषणा
गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि सरकार भर्ती (Jobs) के लिए इसी महीने अधिसूचना जारी करेगी.
Jaipur: राजस्थान के युवाओं (Youth) के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने शिक्षा विभाग में 29000 पदों पर वेकेंसियां (Jobs News) निकालने की घोषणा की है. गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि सरकार भर्ती (Jobs) के लिए इसी महीने अधिसूचना जारी करेगी. शनिवार को एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने यह घोषणा की है.
यह भी पढ़ें- राज्यपाल राहत कोष सलाहकार समिति की बैठक, मिश्र ने कहा- मिले हर एक जरूरतमंद को मदद
गोविन्द सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि मैं इस मंच से बताना चाहता हूं कि अक्टूबर महीने में ही राजस्थान में 29000 और पदों के लिए वेकेंसियां (Jobs Vacancy) निकलेंगी. क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी (CM Ashok Gehlot) का यह सोचना है कि मेहनत करने वाले बच्चों को नौकरियां (Jobs) मिलें.
यह भी पढ़ें- आवेदन करने के बाद सिर्फ 1 मिनट में मिलेगी पेंशन, पहले लगते थे 45 दिन
शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने REET में कथित गड़बड़ी को लेकर भाजपा (BJP) पर भी निशाना साधते हुए कहा कि रीट परीक्षा (REET Exam) का शानदार आयोजन होने से विपक्ष चिंता में है. शिक्षा मंत्री वहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार में नकल गिरोह पनपते रहे और इन्होने कोई करवाई तक नहीं की.