Redmi लॉन्च करने जा रहा है दमदार फीचर्स के साथ सस्ता फोन! जानें कीमत
Redmi K50i में 5,080mAh की बैटरी हो सकती है. ये 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आ सकती है.
Redmi K50i: Redmi करीब दो साल बाद भारत में K-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Redmi K50i बुधवार को लॉन्च होगा यानी कल 20 जुलाई को. यूजर्स इसका लाइव इवेंट Redmi India के यूट्यूब पेज पर देख सकते हैं.
ये हो सकते हैं मोबाइल में फीचर्स
BGR India की रिपोर्ट के मुताबिक Redmi K50i में 6.6-इंच IPS LCD डिस्प्ले हो सकता है. ये फुल HD+ रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट का अनुभव यूजर्स को देगा. स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. बता दें कि फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है. जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरा कंपनी मोबाइल में दे सकती है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो Redmi K50i में 5,080mAh की बैटरी हो सकती है. ये 67W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आ सकती है. हैंडसेट का माप 163.6×74.3×8.8 mm और वजन 200 ग्राम होने की संभावना है. फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 5.3 और वीसी लिक्विड कूलिंग की सुविधा होने की भी उम्मीद है.
ये हो सकती है कीमत
Redmi K50i के बेस 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 24,000 और 28,999 रुपये के बीच हो सकती है. हालांकि इस लेकर अभी आधिकारिक रूप से कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. Redmi K50i Android 13-आधारित MIUI 13 पर ऑपरेट हो सकता है.
ये भी पढ़ें- WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब इस सरकारी Application का मिलेगा एक्सेस
ताजा खबरों की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें