Jaipur: रीट परीक्षा (REET Exam) कथित पेपर लीक मामले में अब भजनलाल विश्नोई (Bhajanlal Vishnoi) एसओजी की रडार पर है. अब भजनलाल विश्नोई की गिरफ्तारी का इंतजार किया जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार पृथ्वीराज मीणा (Prithviraj Meena) को भजनलाल ने ही J सीरीज का पेपर उपलब्ध करवाया था. इसके बाद पृथ्वीराज ने बत्तीलाल समेत आगे दर्जनभर से ज्यादा परीक्षार्थियों को पेपर बेचा. पेपर लीक में सिस्टम के किसी व्यक्ति ने भजनलाल की मदद की. 


रीट परीक्षा ट्रेजरी शाखा या फिर परीक्षा केन्द्र से ही संभवतया पेपर बाहर आया. बता दें कि पूरे मामले में अब तक 19 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. भजनलाल की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही है.