REET Admit Card 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) आज यानी 17 फरवरी  को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय शिक्षक (स्तर -1 और स्तर -2) पदों के लिए REET 2022 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in या rsmssb.rajasthan.gov.in  पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र पर एग्जाम शुरु होने से पहले  करीब डेढ़ घंटा पहले पहुंचने. इसके लिए निर्देश जारी किया गया है. परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद परीक्षार्थी को अंदर जाने नहीं दिया जाएगा.  सुबह की शिफ्ट का पेपर 9.30 बजे से शुरू होगा. जबकि दोपहर की शिफ्ट का पेपर 3 बजे शुरू होगा. थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन  25 फरवरी से लेकर क्रमश:  26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को होगा. 


 RSMSSB REET 2022 परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार यहां विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम देख सकते हैं.


RSMSSB REET 2023 Exam Date


Exam Date Time Subject


25-Feb-23 9.30am to 12 pm, 3pm to 5.30 pm Maths and Science Level 1
26-Feb-23 9.30am to 12 pm, 3pm to 5.30 pm Social Studies and Hindi Level 2
27-Feb-23 9.30am to 12 pm, 3pm to 5.30 pm Sanksrit and English Level 2
28-Feb-23 9.30am to 12 pm, 3pm to 5.30 pm Urdu and Punjabi Level 2
1-Mar-23 9.30am to 12 pm, 3pm to 5.30 pm Sindhi Level 2

 


RSMSSB REET एडमिट कार्ड 2023: जानिए कैसे डाउनलोड करें


 


RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं


इसके बाद गेट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें


अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें


आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा


डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट लें


जानें क्या रहेगा गाइडलान और ड्रेस कोड 


राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षार्थी को तय किए गए ड्रेस कोड में आना अनिवार्य है.  परीक्षार्थियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा.   गाइडलाइंस के मुताबिक ड्रेस कोड के पालन किए बगैर परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी.