REET Exam 2021: 41 दिन बीत जाने के बाद भी पेपर लीक का मास्टरमाइंड अब तक नहीं हुआ बेनकाब
राजस्थान में 26 सितंबर को राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा रीट (REET Exam 2021) आयोजित की गई.
Jaipur: राजस्थान में 26 सितंबर को राज्य की सबसे बड़ी परीक्षा रीट (REET Exam 2021) आयोजित की गई. शाम होते होते इसी दिन सवाईमाधोपुर जिले की गंगापुर सिटी से यह पता चला कि एक संगठित गिरोह ने J सीरीज का पेपर लीक किया है. पूरे मामले की जांच उच्च स्तर पर एसओजी (SOG) ने की और करीब 20 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया, जिसमें बत्तीलाल और पृथ्वीराज शामिल थे.
यह भी पढ़ें- Jaipur Discom चलाएगा अभियान, अब बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं
शुरुआत में लगा कि पूरे मामले में बत्तीलाल ही मास्टरमाइंड है, लेकिन जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि असली मास्टरमाइंड कोई और ही है. 41 दिन बीत जाने के बाद भी पेपर लीक का मास्टरमाइंड एसओजी की गिरफ्त से दूर है. मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी हुई, जिसके बाद खुद एसओजी एडीजी को सामने आकर ये कहना पड़ा कि एसओजी निष्पक्ष जांच करेगी और एसओजी के ऊपर कोई दबाव नहीं है. अब सवाल यही खड़े हो रहे हैं कि रीट पेपर मामले में 36 दिन में रिजल्ट तो जारी हो गया लेकिन 41 दिन बीत जाने के बाद मुख़्य आरोपी अब तक बेनकाब नहीं हुए है.