<p><strong>जयपुर: </strong>रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. रेलवे द्वारा रीट परीक्षा के लिए यात्रियों व परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए हिसार-खातीपुरा(जयपुर)-हिसार परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है. साथ ही जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा का हनुमानगढ स्टेशन तक विस्तार किया जा रहा है.</p>


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

<p>उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हिसार-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 22 और 23 जुलाई 2 ट्रिप हिसार से खातीपुरा जयपुर पहुंचेगी. वहीं, खातीपुरा जयपुर-हिसार परीक्षा स्पेशल रेल सेवा 23 और 24 जुलाई 2 ट्रिप रेलसेवा खातीपुरा जयपुर से हिसार पहुंचेंगी.</p>


<p>यह रेलसेवा मार्ग में सतरोड, हांसी, भवानी खेड़ा भिवानी, चरखी दादरी, झाडली, कोसली, रेवाड़ी, कूण्ड, अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद, ढेहर का बालाजी, जयपुर, गांधीनगर जयपुर व गैटोर जगतपुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी. जयपुर-सादुलपुर-जयपुर रेलसेवा हनुमानगढ स्टेशन तक 03 दिन के लिए विस्तार किया जा रहा है.</p>


<p>जयपुर जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां <strong><a href="https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/jaipur/jaipur%20city"><span >क्लिक करें</span></a></strong></p>