Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल तीन पर कल यानी बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने  BEd और BSTC के अभ्यर्थियों को लेकर जो फरमान सुनाया है, उसके बाद से रीट लेवल तीन में शामिल होने वाले राजस्थान के  BEd और BSTC के अभ्यर्थियों में जश्न का माहौल बना हुआ है. अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर समेत अन्य जिलों में लाखों BEd और BSTC के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों ने बड़ी खुशी जाहिर की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- राजस्थान के एक लाख बेरोजगारों को हाईकोर्ट ने दिया न्याय, BSTC, B.ED के अंतिम वर्ष के छात्र REET की मुख्य परीक्षा में होंगे शामिल


इनकी खुशी इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इनको रीट लेवल तीन में अब शामिल होने का मौका मिल सकेगा. क्योंकि पहले भी BEd और BSTC के छात्रों कई बार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से यह मांग कर चुके थे. बाड़मेर से एक छात्र नेता ने भी इसके लिए कुछ माह पहले सीएम को एक पत्र लिखकर बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को रीट लेवल तीन की परीक्षा में शामिल होने के लिए मांग की थी.


जानें क्या है राजस्थान हाईकोर्ट का निर्णय
आपको बता दें कि राजस्थान हाईकोर्ट ने रीट, 2022 पास कर चुके बीएड और बीएसटीसी के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत अभ्यर्थियों को राहत देते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 में इनके आवेदन पत्र स्वीकार करने के आदेश दिए हैं. राजस्थान हाईकोर्ट ने शिक्षा सचिव, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक और कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव से जवाब तलब किया है. जस्टिस सुदेश बंसल की एकलपीठ ने यह आदेश प्रदीप चौधरी व अन्य की याचिका पर प्रारंभिक सुनवाई करते हुए दिए.


ये भी पढ़ें- Reet level 3 recruitment 2022: रीट लेवल 3 को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, BEd और BSTC के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन