REET mains Level 1: रीट मेंस लेवल एक के डॉक्युमेंट सत्यापन की आ गई डेट, इस मंथ तक मिलेगी पोस्टिंग
REET mains Level 1: रीट मेंस लेवल एक के डॉक्युमेंट सत्यापन की आ गई डेट.आपको बता दें प्रदेशभर में 5 जुलाई से 17 जुलाई तक सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
REET mains Level 1: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से बड़ी खबर है, आपको बता दें कि रीट भर्ती परीक्षा लेवल एक के दस्तावेज के सत्यापन की डेट आ चुकी है. जिसके तहत प्रदेशभर में 5 जुलाई से 17 जुलाई तक सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
आपको बता दें रीट लेवल मेंस लेवल एक में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी अपने खुद के जिले में ही आसानी से अपने दस्तावेज का सत्यापन करवा सकते हैं. ये सत्यापन 5 जुलाई से 17 जुलाई तक सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक डीईओ कार्यालय में डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा.
फिर इसके बाद 21,000 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों को पोस्टिंग दी जाएगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 26 मई को शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-1 का रिजल्ट जारी किया गया था.जिसमें बोर्ड ने 21 हजार पदों के लिए कुल 41,546 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया था.
यदि कैंडिडेट्स को पोर्टल में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो अपने जिला मुख्यालय के डीईओ कार्यालय के पते पर अपनी शिकायत कर सकते हैं. इसके लिए वहां कंट्रोल रूम बनाया गया है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द डीवी की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही उम्मीदवारों को पोस्टिंग मिले. राजस्थान में चुनाव की वजह से आचार्य सहिंता लगे उससे पहले इनकी पोस्टिंग हो जाएगी तो बढ़िया रहेगा.
इन पदों पर होगी भर्ती
प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद
टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद
टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद
एमबीसी 172.2650
एससी 157.3077
एसटी 143.8590
सामान्य 186.9188
ओबीसी 175.8889
ईडब्ल्यूएस 166.2564
रीट मेंस लेवल-1 कटऑफ
लेवल-1- 92.63 फीसदी
लेवल-2, इंग्लिश - 96.80
लेवल-2, उर्दू - 97.61 फीसदी
लेवल-2, पंजाबी - 93.14 फीसदी
लेवल-2, सिंधी - 63.10 फीसदी
लेवल-2, साइंस मैथ्स - 94.82
लेवल-2, सोशल स्टडीज - 91.31
लेवल-2, हिंदी- 95.88
लेवल-2, संस्कृत - 91.24