Jaipur: राजस्थान में रीट परीक्षा धांधली को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Cm Ashok Gehlot) ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने साफ कर दिया कि रीट पेपर लेवल 2 निरस्त किया जाएगा. नए सिरे से रीट पेपर लेवल 2 की परीक्षा आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि दो चरण में परीक्षा होगी. पहली परीक्षा एलिजिबिलिटी के आधार पर होगी और फिर भर्ती परीक्षा होगी. उन्होंने कहा कि अब रीट में लेवल 1 और लेवल 2 को मिलाकर अब 62 हजार पदों पर भर्ती होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. प्रदेश की जनता हमारे कामों से खुश है. उन्होंने कहा कि तीन साल का हमारा शासन बेमिसाल रहा है. इस दौरान रीट पेपर लीक मामले पर भी मुख्यमंत्री ने चुप्पी तोड़ी. सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि रीट में 25 लाख अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया है. परीक्षा को लेकर तमाम तैयारियां की है. पेपर लीक की खबर पर SOG को तुरंत मामला सौंपा. गहलोत ने कहा कि देशभर में अब कई पेपर लीक के मामले सामने आ रहे हैं. देशभर में पेपर लीक गैंग सक्रिय है. केंद्र और राज्यों को मिलकर इसपर काम करना होगा. 



 


उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में पेपर लीक हुए हैं. पेपर लीक होने की सूचना पर हमने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की, हमारी सरकार की प्राथमिकता युवाओं को नौकरी देने की है. लेकिन बीजेपी को यह पसंद नहीं है. गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या बीजेपी पेपर लीक गैंग के संपर्क में है. अशोक गहलोत ने पेपर लीक मामले को लेकर केंद्र और बीजेपी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि केंद्र को भी सोचना होगा कि पेपर लीक की नौबत क्यों आई.