REET Result 2022 declared: रीट लेवल फर्स्ट का 63.63 % तो सेकंड लेवल का 52.19 % रहा परिणाम
REET Result 2022 declared: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी होते ही उम्मीदवारों में खुशी की लहर छा गई है. रीट के मुख्य समान्यवक एलएन मंत्री और समान्यवक मेघना चौधरी ने संयुक्त बयान जारी करके परिणामों की घोषणा की.
REET Result 2022 declared: वो पल भी आ गया जिसका रीट के उम्मीदवारों का इंतजार था. शाम पांच बजे रीट 2022 का परिणाम जारी होते ही रीट के उम्मीदवारों में खुशी का ठिकाना नहीं है. आधिकारिक वेबसाइट reetbser2022.in पर जाकर अपना रिजल्ट सभी उम्मीदवार सरलता से चेक कर सकते हैं. रीट के मुख्य समान्यवक एलएन मंत्री और समान्यवक मेघना चौधरी के माध्यम से जारी संयुक्त बयान में बताया गया कि सेकंड लेवल की परीक्षा तीन पारियों में होने के कारण स्केलिंग/नार्मेलैजेशन की प्रक्रिया अपनाई गई.
रीट 2022 की उत्तीर्ण पत्रता अजीवन रहेगी
इस प्रक्रिया का फॉर्मूला रीट की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि रीट स्तर प्रथम की परीक्षा में 320014 उम्मीद वार शामिल हुए. जिनमें से 203609 पात्र घोषित किए गए. इस प्रकार रिजल्ट 63.63 % रहा. सेकंड लेवल की परीक्षा में 1155904 उम्मीदवार शामिल हुए जिनमें से 603228 पात्र घोषित किए गए. इस प्रकार परीक्षा परिणाम 52.19 % रहा. उल्लेखनीय है कि रीट 2022 की उत्तीर्ण पत्रता अजीवन रहेगी.
ये है रिजल्ट देखने की सबसे सरल प्रक्रिया
सबसे पहले REET की वेबसाइट reetbser2022.in पर जाना है.
फिर नोटिफिकेशन बॉक्स में जाकर BSER REET Result 2022 लिंक पर क्लिक करना है.
यहां रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना है
फिर वो पल आपके स्क्रीन पर आ जाएगा
रिजल्ट को डाउनलोड कर सेव कर लें