Jaipur: पिछले 16 दिनों से राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय के बाहर राविवि से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों का धरना जारी है. भीषण गर्मी के बीच भी अपनी दो सूत्री मांगों को लेकर कर्मचारी धरने पर डटे हैं. अप्रैल और मई महीने में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को मिलने वाले लाभों में करीब 3 से 6 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश को वापस लेकर पूरा भुगतान करवाने की मांग है, तो वहीं इस साल राविवि के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी जगदीश मीणा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि राविवि की ओर से सेवानिवृत्त के बाद मिलने वाले लाभों का समय पर भुगतान नहीं होने के चलते कर्मचारी का समय पर उचित इलाज नहीं हो पाया था. जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई थी,ऐसे में जगदीश मीणा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की जा रही है.


पैसों के अभाव में हुई थी जगदीश मीणा की मौत
गौरतलब है कि अप्रैल और मई के महीने में राविवि में करीब 11 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए और जब 30 मई को उनकी ग्रेच्युटी और अन्य लाभों का भुगतान किया गया तो एक नियम के तहत पुरानी रिकवरी निकालते हुए प्रत्येक कर्मचारी के करीब 3 लाख रुपये से 6 लाख रुपये की कटौती करते हुए उनको लाभ के चेक दिए गए. इसके साथ ही राविवि से सेवानिवृत्त हुए एक कर्मचारी जगदीश मीणा को मिलने वाले लाभों का समय पर भुगतान नहीं होने के चलते पैसों के अभाव में उचित इलाज नहीं मिलने से जगदीश मीणा की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही राविवि के सेवानिवृत्त कर्मचारियों में आक्रोश था. कर्मचारियों ने जगदीश मीणा के परिजनों को 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर भी धरना दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- बंशीपहाड़पुर से अच्छी खबर, दो खानों में खनन शुरू, पहली खेप रवाना


कर्मचारी संगठन नेता ने दी आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ सदस्य मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि "विश्व विद्यालय प्रशासन द्वारा मनमर्जी द्वारा कार्य किया जा रहा है. जगदीश मीणा को समय पर ग्रेजुएटी सहित अन्य लाभ का समय पर भुगतान नहीं होने के चलते उसका समय पर उचित इलाज नहीं हो पाया है. इसी वजह से उसकी मौत हो गई, ऐसे में परिजनों में से किसी को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग को लेकर धरना चल रहा है,,तो वहीं अप्रैल और मई महीने में सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की मनमर्जी से करीब 3 से 6 लाख रुपये तक की रिकवरी भी विवि प्रशासन ने निकाली है. ऐसे में इस आदेश को भी जब तक वापस नहीं लिया जाता है,तब तक आंदोलन चलता रहेगा."


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें