Rising Rajasthan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में संबोधन में कहा- राजस्थान की विकास यात्रा में आज एक और अहम दिन है. देश दुनिया के इन्वेस्टर यहां पधारे हैं. राजस्थान की भाजपा सरकार को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई. आज दुनिया का हर एक्सपरट्र्स इन्वेस्टर भारत को लेकर बहुत ही उत्साहित है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rising Rajasthan: राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट आज से शुरू, जानें तीनों दिन का



भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में विकास किया है. वह हर क्षेत्र में नजर आता है. दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी इकोनामिक बन पाया है. पिछले 10 साल में राजस्थान 10 सबसे बड़ी इकोनॉमी से पांचवी इकोनॉमिक्स बन पाया है. बीते 10 वर्षों में भारत में अपनी इकोनॉमी की साइज करीब-करीब डबल किया है. 10 वर्षों में भारत का एक्सपोर्ट भी करीब करीब डबल हो गया है. बीते दशक में एफडीआई भी 2 गुना से अधिक हुआ है.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डेमोक्रेसी डेमोग्राफी डिजिटल डेटा की पावर क्या होती है. यह भारत की सफलता से पता चलता है. भारत में डेमोक्रेसी फल फूल रही है. इतनी सफलतम हो गई है. अपने आप में बहुत बड़ी उन्नति है. डेमोक्रेटिक रहते हुए मानवता का कल्याण भारत की फिलॉसफी का मूल चरित्र है. भारत के मूल संस्कारों को हमारी डेमोग्राफी युवा शक्ति युवा शक्ति आगे बढ़ा रही है.



आने वाले सालों अनेक देश वर्षों में भारत सबसे युवा देश रहने वाला है. भारत सरकार एक के बाद एक कई फैसले ले रही है. बीते दशक में भारत के युवाओं में समर्थन बढ़ा है.प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीते दशक में भारत में इंटरनेट यूजर्स की संख्या चार गुना बढ़ी है. यह तो अभी शुरुआत है. भारत दुनिया को डेमोक्रेसी डेमोग्राफी और डाटा की असली ताकत दिखा रहा है. ओएनजीसी ओपन नेटवर्क और डिजिटल कॉमर्स सहित कई प्लेटफार्म हैं, डिजिटल इंफोसिस की ताकत को दिखाते हैं. 



अब हम राजस्थान में भी देखने जा रहे हैं. मेरा हमेशा से ध्येय रहा है कि राज्य के विकास से देश का विकास. विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचेगा, तो देश को भी नई ऊंचाई मिलेगी. राजस्थान के लोगों का दिल भी उतना ही बड़ा है. यहां के लोगों का परिश्रम ईमानदारी कठिन से कठिन लक्ष्य को पाने की इच्छा शक्ति राष्ट्र को सर्वप्रथम रखने की भावना देश के लिए कुछ भी कर गुजरने की प्रेरणा आपको राजस्थान के राज्य में कण-कण में दिखाई देगी. 



प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के बाद कि सरकारों के पास ना कोई भी जनता इसका देश नुकसान उठा चुका है. आज हमारी सरकार विकास भी विरासत भी इसका संकल्प दे रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान राइजिंग तो है रिलायबल भी है. राजस्थान नए अवसरों को बनाने का नाम राजस्थान है. राजस्थान के लोगों ने भारी बहुमत से बीजेपी की इनफार्मेशन सरकार बनाई है. भजनलाल जी और उनकी टीम ने पूरा शानदार काम करके दिखाया. राज्य सरकार 1 साल पूरे करने जा रहा है. 



भजनलाल जी पूरी प्रबलता के साथ राजस्थान के विकास में जुटे हैं. वह गरीब कल्याण हो किसान कल्याण युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो सड़क बिजली पानी के काम हो राजस्थान में हर प्रकार के विकास उससे जुड़े हुए सारे कार्य तेजी से हो रहे हैं. क्राइम और करप्शन को कंट्रोल करने में जो तत्परता यहां की सरकार दिखा रही है, उसे नागरिकों में नया उत्साह आया है. राजस्थान के राज को और ज्यादा प्रबल करने के लिए राजस्थान के रियल पोटेंशियल के लिए रिलाय करना बहुत जरूरी है. 



राजस्थान के पार प्रचुर शत्रु का भंडारे आधुनिक नेटवर्क इंग का बहुत बड़ा लैंडमार्क है बहुत ही समृद्ध युवा शक्ति भी है. रोड से लेकर रेलवे तक अस्पताल से लेकर हैंडीक्राफ्ट तक कम से लेकर फोर्ट तक राजस्थान के पास बहुत कुछ है. राजस्थान का यह समर्थ इन्वेस्टमेंट के लिए राजस्थान को अट्रैक्टिव आकर्षक बना रहा है. राजस्थान में अपना समर्थ बढ़ाने का गुण है. राजस्थान में रेतीले धोरों में भी पेड़ फलों से लद रहे हैं. 



जैतून की खेती का भी काम बढ़ रहा है. मकराना का मार्बल और कोटा डोरिया की पूरी दुनिया में पहचान है. आज की भाजपा सरकार हर जिले की सामर्थ्य को पहचानते हुए काम कर रही है. भारत के खनिज भंडार का बहुत बड़ा हिस्सा राजस्थान में है, जिंक कॉपर मार्बल लाइमस्टोन ग्रेनाइट कोटा स्टोन जैसे अनेक मिनरल के भंडार हैं. आत्मनिर्भर भारत की राजस्थान मजबूत नींव है. राजस्थान भारत की एनर्जी सिक्योरिटी में बहुत बड़ा सहयोगी कंट्रीब्यूटर है.



भारत के समृद्धि फ्यूचर में हम टूरिज्म का बहुत बड़ा पोटेंशियल देख रहे हैं. कलर एडवेंचर कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन वेडिंग और हेरीटेज टूरिज्म सबके लिए असीम संभावना है.



राजस्थान भारत के टूरिज्म नेट का प्रमुख केंद्र है. यहां इतिहास भी है धरोहर भी है विशाल मरुभूमि सुंदर जिले भी हैं. यहां के गीत संगीत खान-पान उसके लिए तो जितना कहे उतना कम है दूर ट्रेवल्स हॉस्पिटैलिटी सेंटर सेक्टर को जो चाहिए वह सब राजस्थान में है. राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से जहां लोग शादी ब्याह जीवन के पलों को यादगार बनाने के लिए राजस्थान आना चाहते हैं. राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का भी स्कोप है. सरिस्का हो रणथंबोर हो या केवलादेव हो ऐसे अनेक स्थान है, जहां वाइल्डलाइफ टूरिज्म को बढ़ाता बढ़ावा देता है. 



हेरीटेज सेक्टर को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ रही है. भारत सरकार ने अलग-अलग थीम सर्किट से जुड़ी योजनाएं भी शुरू की है. 2004 से 2014 के बीच 10 साल में भारत में 5 करोड़ के आसपास विदेशी टूरिस्ट आए जबकि 2014 से 2024 के बीच 7 करोड़ से ज्यादा विदेशी टूरिस्ट आए. तीन-चार साल कोरोना में चले गए लेकिन इसके बावजूद भारत में टूरिस्ट के आने की संख्या इतनी ज्यादा है. भारत में अनेक देशों के टूरिस्ट को ई वीजा की सुरक्षा दी है उसे विदेशी मेहमानों को मदद मिली है.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के वाइब्रेट विलेजर्स के कार्यक्रम से राजस्थान को फायदा हो रहा है. देशवासियों से मेक इन इंडिया का आह्वान किया और उसका फायदा राजस्थान को भी होना तय है. हेरीटेज टूरिज्म, विलेज टूरिज्म,  इको टूरिज्म बॉर्डर टूरिज्म को बढ़ाने की तथा संभावना है. आपका इन्वेस्टमेंट इस टूरिज्म को बढ़ावा देगा और आपके बिजनेस को भी फायदा मिलेगा.



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत में मैन्यूफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर निर्भरता का संकल्प, भारत में लेक इन इंडिया के संकल्प के तहत बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हाथ में दिया. इलेक्ट्रॉनिक सामान दुनिया को बहुत बड़ा फायदा हो रहा है. राजस्थान से भी बीते वर्ष करीब करीब 84 हजार करोड रुपए का एक्सपोर्ट हुआ है. इंजीनियरिंग जेम्स एंड ज्वेलरी टेक्सटाइल हैंडीक्राफ्ट एग्रो फूड प्रोडक्ट शामिल है. भारत में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने के लिए PLI स्कीम का बहुत बड़ा रोल है. 



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि निवेश गोगो से आग्रह किया राजस्थान के मैन्युफैक्चरिंग पोटेंशियल को भी जरूर एक्सप्लोर करें. राजस्थान की बहुत बड़ी ताकत है. राजस्थान की एमएसएमई देश के टॉप फाइव राज्यों में से एक है. राजस्थान के 27 लाख से ज्यादा छोटे और लघु उद्योग 50 लाख से ज्यादा लोग राजस्थान के भाग्य को बदलने का सामर्थ्य रखते हैं.



राजस्थान में नई सरकार बनते ही कुछ ही समय में नई एमएसएमई पॉलिसी लेकर आ ई.भारत सरकार भी अपनी नीति और निर्णय से लगातार एमएसएमई को मजबूत कर रही है. एमएसएमई भारत की नई ग्लोबल सप्लाई और वैलिडेट को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. दुनिया में कोरोना के समय क्राइसिस में आ गई तो भारत के फार्मा सेक्टर में दुनिया की मदद की. भारत के फार्मा सेक्टर के बेस को बहुत मजबूत बनाना है, इसमें हमारी एमएसएमई का बहुत बड़ा रोल होने जा रहा है. हमारी सरकार ने एमएसएमई की परिभाषा बदली ताकि उन्हें ग्रोथ के और अवसर मिल सके.