Rising Rajasthan 2024: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट रविवार से लेकर पूरे 5 दिनों तक पूरी तरह से व्यस्त रहने वाला है. रविवार से गुरुवार तक एयरपोर्ट पर वीवीआइपी मूवमेंट रहेगा. यहां जहाजों का मेला लगेगा और इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खास बात यह देखने को मिलने वाली है कि देसी और विदेशी मेहमानों का राजस्थानी ठाठ बाट से स्वागत किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि जगतपुरा स्थित जेईसीसी में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट 2024 आयोजित हो रहा है. इसमें में हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से करीब एक हजार से अधिक लोग जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाले हैं. इनमें करीब 300 से ज्यादा वीवीआइपी मेहमान होंगे. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार, पांच दिनों में यहां लगभग 100 चार्टर प्लेन की आवाजाही देखने को मिलने वाली है. 


जानकारी के मुताबिक इन मेहमानों का स्वागत माला और साफा पहनाकर, राजस्थानी परंपरा से होगा. वहीं कच्ची घोड़ी, कालबेलियां नृत्य जैसी पारंपरिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया गया है.  पूरा माहौल राजस्थानी संस्कृति से रंगारंग देखने को मिलने वाला है. इन तैयारियों को लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन और प्रशासन के बीच मीटिंग भी हो चुकी है.


रविवार से गुरुवार तक एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत रहने वाली है. हर मूवमेंट पर बारीकी से नजर रखी जाएगी.  एयरपोर्ट सिक्योरिटी के साथ-साथ राज्य सिक्योरिटी भी व्यवस्था को देखेगी.  समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से पहले एसपीजी एयरपोर्ट की सुरक्षा की कमान अपने हाथ में लेगा.  एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि वीवीआइपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनकी आवाजाही सामान्य दिनों की तरह जारी रखी जाएगी.


वहीं यह भी जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट पर एक हेल्प डेस्क को बनाया गया है, जिसमें एयरपोर्ट स्टाफ के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी जुड़े होंगे, जो मेहमानों का स्वागत करेंगे. स्वागत के बाद उन्हें पोर्च में गाड़ी में बैठाकर जेईसीसी पहुंचाया जाएगा और उनकी वापसी के दौरान भी यही सेम व्यवस्था फोलो की जाएगी. हेल्प डेस्क पर उनकी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाएगा. 


राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश-विदेश के दिग्गज लोग शामिल होने वाले हैं.  इनकी सुरक्षा व्यवस्था में 3,200 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी बारीकी से हर चीज पर नजर रखने के लिए तैनात रहने वाले हैं.  एडिशनल पुलिस कमिश्नर डॉ. रामेश्वर सिंह ने बताया कि थानाधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला सहित बाहरी लोगों के ठहरने वाले सभी स्थानों की सर्चिंग अच्छे से करें और संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखें.