RPSC Exam 2022: राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो चुकी. सुबह की परी का पेपर खत्म होने के बाद बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर मिलाजुला रहा. कुछ प्रश्न कठिन थे तो कुछ प्रश्न आसान रहे. सुरक्षा इंतजामों पर अभ्यर्थियों ने संतोष जताते हुए कहा कि बेवजह अभ्यर्थियों को परेशान नहीं किया गया. सुरक्षा जांच में जिन भी अभ्यर्थियों के पास इलेक्ट्रॉनिक गैजेट मिले, उन्हें बाहर ही रखवा दिया गया जिससे परीक्षा सुचारू रूप से हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा के सुगम संचालन के लिए आयोग द्वारा विषयों को 3 ग्रुपों ''ए बी सी'' में बांटा गया है. पूरी परीक्षा में लगभग 12 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है. ग्रुप-ए की परीक्षा कल आयोजित की जाएगी. सुबह 9 से 11 बजे तक सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान तथा दोपहर 2 से 4.30 बजे तक सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.


 इसके लिए 28 जिलों में 1366 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रदेशभर में सुचारू प्रवेश परीक्षा के लिए अजमेर-90, अलवर-83, बांसवाड़ा-50, बारां-25, भरतपुर-78, भीलवाड़ा-29, बीकानेर-42, बूंदी-20, चित्तौड़गढ़-23, चुरू-49, दौसा-38, धौलपुर-14, डूंगरपुर-36, हनुमानगढ-47, जयपुर-220, जैसलमेर-10, झालावाड-17, झुंझुनू-66, जोधपुर-99, कोटा-69, नागौर-20, पाली-30, प्रतापगढ-19, राजसमंद-12, सिरोही-13, श्रीगंगानगर-35, टोंक-32 उदयपुर-100 वीक्षक अपने कार्यों पर नजर रखेंगे.


 वहीं, ओएमआर शीट खाली छोड़ने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी. आरपीएससी के सचिव अटल ने बताया परीक्षा दौरान खाली ओएमआर शीट छोडने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. परीक्षा केन्द्र पर वीक्षक इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि कौनसे परीक्षार्थियों ने ओएमआर शीट पूरी खाली छोड़ी है. अगर ऐसा कहीं मिलता है तो वीक्षक ओएमआर शीट खाली छोड़ने का उल्लेख करते हुए हस्ताक्षर करेंगे. 


केंद्राधीक्षक ऐसे अभ्यर्थियों की सूची अलग से तैयार कर आयोग को भेजेंगे. परीक्षा के लिए ग्रुप-ए में 4 लाख 31 हजार, ग्रुप-बी में 3 लाख 93 हजार एवं ग्रुप सी में 3 लाख 74 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया है.


प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर पूर्णतया जांच व मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र से सत्यापन के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया. परीक्षा आयोजन से जुडे कार्मिकों को भी केंद्र में मोबाइल या अन्य कोई इलैक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ प्रवेश नहीं करने दिया गया. सभी परीक्षा आयोजन की वीडियोग्राफी के लिए प्रति परीक्षा केंद्र 2 वीडियोग्राफरों भी नियुक्त हैं.


Reporter- Anoop Sharma