RPSC paper leak case Big action: राजस्थान में आरपीएससी पेपर लीक मामले पर सीएम गहलोत एक्शन मोड में आ चुके हैं.  आज पेपर लीक के आरोपी की कोचिंग पर गहलोत सरकार का  बुलडोजर चल रहा है. यह कार्रवाई जयपुर के जोन-5 गुर्जर की थड़ी, गोपालपुरा बायपास पर हो रही है. आपको बता दें कि अधिगम कोचिंग इंस्टिट्यूट बिल्डिंग को ध्वस्त
किया जा रहा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवासीय भूखंडों पर ज़ीरो सेटबेक्स पर इमारत खड़ी थी. साथ ही बिल्डिंग मालिक अनिल अग्रवाल, भूपेन्द्र सारण, सुरेश ढाका , धर्मेंद्र चौधरी सहित चार कोचिंग संचालकों को जेडीए ने नोटिस भी थमा दिया है. यह नोटिस धारा 32 और 72 एक्ट के तहत दिया गया था, रोड सीमा पर अवैध क़ब्जे-अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है. इस कार्रवाई के बाद आरपीएससी के शिक्षक भर्ती पेपर लीक कांड से जुड़े गिरोह में खलबली मच गई है. अन्य संलिप्त आरोपियों को भी बुलडोजर का डर सता रहा है.



इस कार्रवाई के लिए जेडीए ने तीन दिन पहले नाप-जोख करके संबंधितों को नोटिस थमाकर कार्रवाई का ऐलान कर दिया था.


 


अब तक इस मामले में तमाम बड़ी कार्रवाई होने के बाद हर एक शख्स के जुबान में मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे.. राजस्थान पुलिस भी मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर, उदयपुर पुलिस की विशेष टीम गठित की थी. अभी इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.