IPL 2025 Rajasthan Royals (RR) Full Squad: 2008 के बाद से राजस्थान रॉयल्स IPL में खिताब जीतने के लिए संघर्ष कर रही है. सउदी अरब के जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए रविवार 24 नवंबर को प्लेयर्स की नीलामी शुरू हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


इस दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR)ने पांच खिलाड़ियों को अपने दल में शामिल किया. 2013 में संजू सैमसन RR में  शामिल हुए थे. संजू सैमसन फ्रैंचाइज़ी का नेतृत्व करना जारी रखेंगे. 2021 से सैमसन RR का नेतृत्व कर रहे हैं.18 करोड़ रुपये में संजू सैमसन को  रिटेन किया गया है.



जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं. उनके लिए राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच बोली 12 करोड़ रुपये तक पहुंची. राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में आर्चर को खरीदा है.



राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
खिलाड़ी कीमत
यशस्वी जायसवाल 18 करोड़
संजू सैमसन 18 करोड़
ध्रुव जुरेल 14 करोड़
रियान पराग 14 करोड़
संदीप शर्मायु 4 करोड़
शिमरॉन हेटमायर 11 करोड़

बता दें कि जोफ्रा आर्चर की टीम में वापसी हुई है. हालांकि IPL के ऑक्शन के लिए आखिरी समय में उनका नाम शॉर्ट लिस्ट किया गया. पहले जो लिस्ट जारी हुई थी उसमें जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं था. आर्चर IPL प्लेयर नीलामी 2018 में सबसे रोमांचक खिलाड़ी में से एक थे. राजस्थान रॉयल्स  ने 7.20 करोड़ रुपये में 2018 के सीजन में उनको खरीदा था. IPL, 2020 और 2021 के लिए RR ने तेज गेंदबाज आर्चर को अपने साथ बनाए रखा.



 


राजस्थान रॉयल्स ने IPL ऑक्शन में इन खिलाड़ियों को खरीदा
खिलाड़ी गेंदबाज/बल्लेबाज कीमत
आकाश मढवाल (भारत) तेज गेंदबाज 1.20 करोड़
कुमार कार्तिकेय (भारत) स्पिनर 30 लाख
नीतीश राणा (भारत) बल्लेबाज 4.20 करोड़
तुषार देशपांडे (भारत) गेंदबाज 6.00 करोड़
शुभम दुबे(भारत)   80 लाख
युद्धवीर चरक(भारत)   35 लाख
वैभव सूर्यवंशी (भारत) बल्लेबाज 1.1 करोड़
जोफ्रा आर्चर (इंग्लैंड) तेज गेंदबाज 12.50 करोड़
वनिंद हुसरंगा (श्रीलंका) स्पिनर 05.25 करोड़
महीष तीक्ष्णा(श्रीलंका) स्पिनर 04.40 करोड़
फज़लहक फारूकी(अफगानिस्तान) तेज गेंदबाज 2 करोड़


IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स पूरा स्क्वाड (IPL 2025 Rajasthan Royals Full Squad)



संजू सैमसन (कप्तान), ध्रुव जुरेल, रियान पराग,यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर,जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, वनिंदु हसरंगा,नीतीश राणा, आकाश मढवाल, कुमार कार्तिकेय, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, फज़लहक फारूकी, युद्धवीर चर