Jaipur News : राजस्थान पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है. हाल ही में करोड़ों की हेरोइन पकड़ने के बाद अब क्राइम ब्रांच राजस्थान ने जोधपुर जिले के फलौदी में 12 करोड़ की स्मैक की खेप बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एडीजी क्राइम दिनेश एम एन  ने बताया कि CID (Crime Branch) जयपुर की टीम द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी बड़ी कार्रवाई की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी  टीम द्वारा जोधपुर जिले के फलौदी पुलिस थाना क्षेत्र में पाकिस्तान से तस्करी कर लायी गई उच्च क्वालिटी की कुल 5 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया है, साथ में तस्करी में प्रयुक्त एक हुंडई क्रेटा कार को जब्त कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. ये तस्कर काफी समय से तस्करी कर रहा था, जिस पर CID (Crime Branch) जयपुर की टीम करीब 1 महीने से स्थानीय ईलाक में कैम्प कर उपरोक्त तस्करों पर नजर रखे हुए थी.


डीआईजी क्राइम (अपराध शाखा) राहुल प्रकाश ने बताया कि रामसिंह पुलिस निरीक्षक से सूचना मिलने पर नरोत्तम वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में रामसिंह पुलिस निरीक्षक के साथ एक विशेष टीम बनाई गई. टीम को पुख्ता सूचना मिलने पर पुलिस मुख्यालय से सीआईडी सीबी की एक और टीम गठित कर जोधपुर ग्रामीण के फलौदी थाना क्षेत्र में रवाना किया गया. फलौदी थाना क्षेत्र में मुखबीरखास से मिली सूचनानुसार एक क्रेटा गाडी नम्बर GJ16-CB-2514 का बेंगती कलां गांव क्षेत्र में पीछा किया गया तो चालक ने गाड़ी को उबड खाबड़ रास्तो से उतारकर बहुत रफ्तार से भगाकर ले गया, जिसका पीछा किया तो क्रेटा कार के चालक ने कार को गांव के उबड़ खाबड़ व कच्चे रास्तों की पगडण्डी से कुदाकर गाड़ी को छोड़कर फरार होने में सफल हो गया.


जिस पर सीआईडी सीबी टीम द्वारा डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण टीम के सहयोग से गाड़ी को जब्त कर तलाशी वाहन की तलाशी ली गई तो उसमे सीट के निचे एक सफेद कट्टे में कुछ संदिग्ध पदार्थ भरा हुआ दिखाई दिया, जिसे चेक किया गया तो उक्त कट्टे में अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया, जिसे कब्जे पुलिस लिया जाकर उपरोक्त मादक पदार्थ का वजन किया गया तो कुल वजन 5.700 किलोग्राम हुआ उसके बाद टीम द्वारा बैगटी कला गांव में दबिस दी गई तो उपरोक्त मादक पदार्थ सप्लायर बरकत खान को गिरफ्तार किया गया और स्थानीय थाने पर लाया जाकर पूछताछ की गई. पुछताछ में बरकत ने बताया कि जब्तशुदा क्रेटा कार मोहम्मद शरीफ  निवासी हमल खान की काणी, बगन्टी कला, फलौदी की है और जब्तशुदा मादक पदार्थ स्मैक अनीस शरीफ और ( बरकत) का है, इसके बाद टीम द्वारा बाकि बचे दोनों तस्करों के घर व खेत पर दबिस दी गई लेकिन दोनो तस्कर घर व गांव में नहीं मिले. पूरे मामले में पुलिस थाना फलोदी जिला जोधपुर ग्रामीण में एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान जारी है.


कार्रवाई में विशेष भूमिका:- शंकर दयाल शर्मा हैड कांस्टेबल


सी.आई.की (सीबी) मुख्यालय पुलिस टीम :- रामसिंह पुलिस निरीक्षक, शैलेन्द्र शर्मा सहायक उप निरीक्षक, महेश सोमरा हैड कानि. रविन्द्र सिंह हैड , कांस्टेबल सर्वश्री भुपेन्द्र शर्मा, नरेश चौधरी, गोपाल धाबाई (अटैच भीलवाडा), विजय सिंह (अटैच भीलवाडा), देवेन्द्र सिंह, कुलदीप सिंह |


सी.आई.डी (सीबी) रेंज सैल जोधपुर पुलिस टीम:- जितेन्द्र सिंह उप अधीक्षक पुलिस, सुमेर सिहं हैड कानि. सुरेन्द्र सिंह कानि. लक्ष्मण सिंह कानि.
डॉग स्क्वाड टीम:-  रमेश सिंवर कानि संत कुमार कांस्टेबल औऱ जसवतं राज कानि. चालक और डॉग काईजर.


जोधपुर ग्रामीण डीएसटी टीम :- लाखाराम प्रभारी, अमानाराम सहायक उप निरीक्षक, श्रवण कुमार डैड कानि, प्रदीप हैड कानि कमाण्डो भवानी कानि कमाण्डो विरेन्द्र कानि. व कानि मदन मीणा.


यह भी पढ़ें-


आम खाने के बाद गलती से भी न खाएं ये चीजें, आपको अस्पताल पहुंचा देंगी!


सचिन पायलट के करीबी सुभाष महरिया बीजेपी में शामिल, क्या ये बदलाव की शुरुआत है ?