RSMSSB Junior Accountant Result 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट एग्जाम को सफलतापूर्वक 11 फरवरी 2024 को निश्चित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित किया गया था. इसमें पहला पेपर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहा तो वहीं दूसरा पेपर दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित किया गया था. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट रिजल्ट 2024 जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जिन विद्यार्थी ने राजस्थान तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट भर्ती में भाग लिया था अब उनका रिजल्ट आज 27 जून 2024 को जारी कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा राजस्थान तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट आज 27 जून 2024 को जारी कर दिया गया है. राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट परीक्षा की ऑफिसियल आंसर की 7 मार्च को जारी कर दी गई थी और अब इसका परिणाम भी ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर अकाउंटेंट और तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट परीक्षा आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 27 जून से 26 जुलाई 2023 तक का समय दिया गया था. 


यह भी पढ़ें- लॉ कॉलेज खोलकर भूली राज्य सरकार! नहीं की गई व्याख्याताओं की नियुक्ति


साथ ही इसके बाद परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित किया गया था. ये भर्ती जूनियर अकाउंटेंट के 5190 पद पर और तहसील रिवेन्यू अकाउंटेंट के 198 पदों के लिए आयोजित की गई थी. अब परीक्षार्थियों को राजस्थान जूनियर अकाउंटेंट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है और उनका इंतजार आज समाप्त हो गया. RSMSSB ने परिणाम जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक ने कहा कि अभी इसे अंतिम परिणाम नहीं माना जाए सकता. बोर्ड ने कहा- कोर्ट के आदेश के चलते फाइनल लिस्ट प्रभावित हो सकती है.