Jaipur: कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के पुत्र पर दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद राजस्थान की सियासत एक बार फिर गरमा गई है. विपक्ष जहां इस मामले को लेकर गहलोत सरकार पर हमलावर है तो वहीं सत्ता पक्ष विधायक के पुत्र के बचाव में उतर आया है. कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा के कहने से कोई दोषी नहीं हो जाता है राजस्थान में कानून का राज है अगर कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ कानून अपना काम करेगा और कोई निर्दोष होगा तो उसे घर भेजा जाएगा. खाचरियावास ने कहा कि कोई विधायक का बेटा हो या फिर और कोई आम आदमी कानून सबके लिए बराबर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जांच में स्थिति होगी साफ
वहीं, विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने विधायक के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं उसने पिछली बार भी दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. इस मामले की जांच चल रही है जांच में स्थिति साफ होगी. भाजपा की सीबीआई जांच की मांग को लेकर महेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी तो हर मामले में सीबीआई जांच की मांग करती है. बीजेपी के चाहने और नहीं चाहने से कुछ नहीं होता. रीट पेपर लीक मामले में भी बीजेपी ने सीबीआई जांच की मांग की थी, लेकिन रीट मामले में एसओजी सही दिशा में जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि एसओजी पुलिस विभाग भी अपने स्तर पर बेहतरीन काम करते हैं.


महिला उत्पीड़न में राजस्थान नंबर वन
वहीं, भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने पर कहा कि महिला उत्पीड़न के मामले में राजस्थान नंबर वन प्रदेश बन चुका है. कांग्रेस विधायक का बेटा ही दुष्कर्म में लिप्त है. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, लेकिन इसकी संभावना कम ही नजर आती है. क्योंकि राजस्थान में कानून का राज खत्म हो गया है. रामलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधायक वाजिब अली की जनसभा में खुलेआम फायरिंग होती है इसकी भी जांच होनी चाहिए कि जिस हथियार से फायरिंग की गई थी वह लाइसेंस का था या गैरकानूनी.


शर्मा ने कहा कि रीट पेपर लीक के आरोपी के साथ कांग्रेस के विधायक होली मिलन समारोह मना रहे हैं, इससे साफ है कि राजस्थान में सरकार नहीं गुंडाराज चल रहा है. गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक जौहरी लाल मीणा के बेटे पर दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज हुआ है. हालांकि इस मामले में विधायक मीणा ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि उनका बेटा निर्दोष है उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.