Jaipur: लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) मामले में सियासत जारी है. लखीमपुर खीरी जाते वक्त सचिन पायलट (Sachin Pilot) और आचार्य प्रमोद कृष्णम को मुरादाबाद (Moradabad) में पुलिस ने हिरासत में लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पायलट के काफिले को पुलिस ने आगे नहीं बढ़ने दिया. पायलट ने कहा कि पुलिस ने हिरासत में क्यों लिया गया, इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है.


यह भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी हिंसा पर गरमाई सियासत, समर्थकों के साथ रवाना हुए Sachin Pilot


सचिन पायलट ने ट्वीट कर कहा कि लखीमपुर खीरी जाते समय मुझे और आचार्य प्रमोद जी को उत्तरप्रदेश प्रशासन द्वारा मुरादाबाद में रोक दिया गया है. लोकतंत्र व संवैधानिक मूल्यों को कुचलकर उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को आहत किया है. सत्याग्रह की राह पर चलकर हम न्याय की आवाज उठाते रहेंगे.