Jaipur: प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के नाम पर प्रदेश सरकार में बोर्ड का गठन किए जाने की मांग की है. पायलट ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में लिखा है कि प्रदेश में काफी लम्बे समय से वीर तेजाजी महाराज के नाम पर बोर्ड का गठन किये जाने की मांग लम्बित है. प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में वीर तेजाजी महाराज को लोक देवता के रूप में पूजा जाता है. करोड़ों की संख्या में वीर तेजाजी महाराज के अनुयायी हैं. इस बोर्ड के गठन से किसान वर्ग सहित कई वर्गों को सम्बल मिलेगा और उनके लिए नई योजनाएं बनाई जा सकेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शिकंजी में नशे की दवा पिला मां-बाप और दो बेटों का गला काटा, फिर खुद आत्महत्या कर ली


पायलट ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रदेशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार शीघ्र ही वीर तेजाजी महाराज के नाम पर बोर्ड का गठन किया जाए. इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कांग्रेस के कई नेता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस संबंध में मांग कर चुके हैं. अशोक गहलोत ने भी इस मांग पर सकारात्मक रुख दिखाया है. उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार इस संबंध में जल्द ही फैसला करेगी.