Kotputli: देश में अन्य समाजों की भांति सैनी समाज के लिए भी केंद्रीय और राज्य स्तरीय सेवाओं में आरक्षण की मंग निरंतर जोर पकड़ती जा रही है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सोमवार को सैनी आरक्षण संघर्ष समिति के बैनर तले सैनी समाज के प्रतिनिधियों ने कस्बे में सड़कों पर उतर कर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को पूरा किए जाने की मांग की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Kotputli News: नासूर बनी ईटली वाले जोहड़ की समस्या, स्थानीय नागरिकों का जीवन हुआ नरक


समिति अध्यक्ष एड. दुर्गा प्रसाद सैनी और सैनी सभा संस्था के अध्यक्ष राकेश सैनी के नेतृत्व में सैनी सभा भवन से उपखंड कार्यालय तक सैनी समाज के जनप्रतिनिधियों ने पैदल मार्च करते हुए आरक्षण रैली निकाली. वहीं उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम ऋषभ मंडल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम 12 प्रतिशत आरक्षण समेत 11 सुत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही उपखंड कार्यालय पर एसडीएम को अपनी मांगों से विस्तार से अवगत करवाया. इससे पूर्व सैनी सभा भवन पर एक बैठक का आयोजन भी हुआ.


बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार धरना प्रदर्शन करते हुए संघर्ष किए जाने का निर्णय लिया गया. इस दौरान पूर्व अध्यक्ष बिड़दीचंद सैनी, पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र सैनी, उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी, सचिव एड. योगेश सैनी, कोषाध्यक्ष रामसिंह सैनी, संरक्षक ओमप्रकाश सैनी, मीडिया प्रभारी बिल्लूराम सैनी, प्रकाश तौंदवाल, पूर्व पार्षद हनुमान प्रसाद सैनी, पूर्व अध्यक्ष फूलचन्द सैनी, धंशीराम सैनी, बाबूलाल सैनी, पूर्व पार्षद रामेश्वर सैनी, जगदीश खेमजी, एड. अशोक कुमार सैनी, रामसिंह सैनी दादुका, रामकुमार सैनी, छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, पार्षद प्रमोद गुरूजी, कृष्ण कारोडिय़ा, एड. शिम्भुदयाल सैनी, एड. पवन सैनी, पार्षद राकेश सैनी, महेश सैनी, बंटी सैनी, राजेश सैनी, संजय बागड़ी, विजय बिजवाड़िया, एड. किशन लाल, एड. ओमप्रकाश, एड. विजय, एड. राजेश, एड. सुनील, महावीर सांखला, अमरसिंह सैनी, सुभाष, राजकुमार, विक्रम, महेश सैनी, भवानी सैनी सरूण्ड, मोनू सैनी, एड. अमित सैनी, हिमांशु, अमित कुमार, दिलावर सैनी, कैलाश कपड़े वाला, सुगन भाई, पूरणमल, नरेश, मथुरा प्रसाद, चमनलाल सैनी, श्रीराम, रामकुमार, मंडी अध्यक्ष रमेश भगतजी, नत्थुराम, ख्यालीराम, भोलाराम, मन्नाराम, हजारी लाल, ललित, रमन समेत बड़ी संख्या में सैनी समाज के जनप्रतिनिधि और समिति सदस्य मौजूद थे.


क्या है 11 सुत्रीय मांगें 
ज्ञापन में सैनी समेत माली, कुशवाहा, मौर्य, शाक्य आदि को 12 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की गई है. ज्ञापन में बताया कि कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में उक्त समाज के लगभग 85 से 90 हजार लोग निवास करते है जो 80 प्रतिशत से ज्यादा गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे है. पूर्व राजस्थान में सैनी समाज की जनसंख्या करोड़ों में है. हाल ही में आरक्षण आंदोलन में 1600 व्यक्तियों के नाम 58 नामजद मुकदमें दर्ज किए गए थे. जिन्हें वापस लेकर 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए.


साथ ही प्रदेश में महात्मा फूले कल्याण बोर्ड और महात्मा फूले फाउंडेशन का गठन, प्रत्येक शहर और कस्बे में फल व सब्जी ठेले वालों और फुटपाथ व्यवसायियों का स्थाईकरण, भारतीय सेना में सैनी रेजीमेंट का गठन, सैनी समाज के सम्पूर्ण जानकारी के लिए संग्रहालय का निर्माण, फूले दम्पत्ति को भारत रत्न का प्रस्ताव भिजवाने, फूले दम्पत्ति की जयंती पर सरकारी अवकाश, सैनी समाज पर अत्याचार करने वाले लोगों पर कानूनी कार्यवाही के लिए एक्ट का निर्माण, प्रदेश के विभिन्न विश्वविधालयों में फूले दम्पत्ति पर शोध केन्द्र, महात्मा फूले बागवानी विकास बोर्ड का गठन किए जाने की मांग की गई है.


Reporter: Amit Yadav