Samudrashaastra : हर किसी का सपना होता है कि शादी के बाद उसका जीवन साथी पति हो या पत्नी आदर्श हो. जो ना सिर्फ ख्याल रखने वाला या रखने वाली हो बल्कि अपने साथ घर में सौभाग्य को भी लेकर आए. अक्सर आपने बुजुर्गों को बातें करते सुना होगा कि शादी के बाद किस्मत बदल जाती है. समुद्रशास्त्र में भी इसके बारें में बताया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्दन



लंबी गर्दन वाली स्त्री जिसके गले पर तीन रेखाएं हो, भाग्यशाली मानी गयी है. कहा जाता है कि ऐसी स्त्री के पास खूब जेवरात होते हैं. ऐसी स्त्री शुभ लाभ देने वाली हैं.


नए साल 2023 में बुध तीन राशियों पर बेहरबान, हर मनोकामना होगी पूरी


गोल गाल



जिन स्त्रियों के गाल चारों तरफ से गोल और कुछ पीलापन लिए हो वो शुभ मानी जाती हैं. वहीं अगर किसी स्त्री के गाल पिचके, खुरदुरे और पतले हो तो ये शुभ लक्षण नहीं माना जाता है.


दांत



सुंदर दांत, सफेद और आगे की तरफ निकले हुए हो तो ऐसी स्त्री बहुत ही भाग्यशाली होती है. और जिदंगी में हर सुख भोगती है. वहीं अगर स्त्री के दांत छोटे और फटे हुए हो तो इसे अशुभ कहा जाता है.


 17 जनवरी 2023 को शनि का कुंभ में प्रवेश, साढ़ेसाती और ढैय्या वालों का नीले रंग करेगा बचाव


जिह्वा



लंबी, सीधी ,पतली और तांबे की तरह लाल जीभ वाली स्त्री जीवन पर सुख और सौभाग्य की बरसात रहती है. ऐसी स्त्री राजसी जीवन जीती है.


हंसी



हंसते समय अगर किसी स्त्री के दांत ना दिखें और गाल फूल जाएं साथ ही आंखे मंद हो जाएं तो ये भी एक शुभ लक्षण माना गया है. वहीं भविष्य पुराण के अनुसार गालों पर गड्ढे पड़ना अच्छा नहीं माना जाता है. 


(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी ZeeMedia पुष्टि नहीं करता) 


ऐसी आंखों वाले पुरुषों से दूर रहें, कूट-कूट कर भरी होती है कामुकता