Staff Selection Board Job Notification: बेरोजगार युवाओं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आई है.  कर्मचारी चयन बोर्ड ने विभिन्न पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है.  बोर्ड ने 1 हजार 111 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


28 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. PWED, PHED, स्वायत्त शासन, जल संसाधन, कृषि विपणन बोर्ड और पंचायतीराज विभाग में इंजिनीयर्स पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.



ऑनलाइन कैसे करें आवेदन 



आवेदन करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.



यहां Recruitment Advertisement पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.



इसके बाद SSO पोटर्ल https://ssologinrajasthan.in से लॉगइन करें.



इसके बाद APPLY NOW पर क्लिक करें.



इसके बाद OTR (One Time Registration) प्रक्रिया को भरें.



क्या-क्या दस्तावेज जरूरी



फोटो


आधार कार्ड


अगर आधार कार्ड नहीं है तो मूल निवास प्रमाण पत्र 


डिजिलॉकर के जरिए 10वीं बोर्ड मार्कशीट से कर सकते हैं अप्लाई



क्या है आवेदन शुल्क 


सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पीछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग-600 रुपये



राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पीछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग /आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति-400 रुपये


दिव्यांगजन- 400 रुपये


वेतनमान


राज्य सरकार द्वारा सातवें वेतनमान के अनुसार कनिष्ठ अभियंता पद हेतु पे मैट्रिक्स लेवल 10 देय है


आयु


आवेदक 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष का नहीं हुआ हो.



ये भी पढ़िए


Rajasthan Crime: 'मकान मालिक कहते थे कि हम शादी में जाएंगे', मास्टरमाइंड नौकरानी ने की फायदा उठाकर 20 लाख की डकैती


अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावे की याचिका पर सुनवाई कल, जानिए क्या है मुख्य मांगें और कोर्ट में क्या दिया गया सबूत