Jaipur: भरतपुर में साधु की आत्महत्या पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का बड़ा बयान सामने आया है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार की हठधर्मिता का बड़ा उदाहरण है कि 27 जनवरी 2005 में अवैध खनन के खिलाफ, खनन पर रोक के बावजूद भी जब इस तरीके से अवैध खनन हो रहा है तो उसको लेकर साधु संतों और आम जनता में बड़ा आक्रोश था, क्योंकि यह पूरा क्षेत्र ब्रज चौरासी क्षेत्र में आता है जो धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र है. राजस्थान सरकार की कानून व्यवस्था की पोल तो इस मामले से खुलती ही है, लेकिन किस तरीके से राजस्थान की सरकार व प्रशासन लापरवाह है उसकी यह बानगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि '' विजय दास जी के आत्मदाह ने राजस्थान की सरकार की हठधर्मिता की और मुद्दों के समाधान नहीं करने की पोल खोल दी हैl'' पूनिया ने कहा कि यह राजस्थान के लिए शर्मनाक है कि 551 दिन के आंदोलन पर संज्ञान नहीं लेना, यह जन आक्रोश का एक बड़ा कारण बना है.


Reporter - Shashi Sharma


ये भी पढ़ें- कच्ची बस्तियों के लोग पहुंचे विधायक आवास, राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपकर बताई समस्याएं


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें