गहलोत बचाने तो पायलट कुर्सी हथियाने को तरस रहे, सांसद घनश्याम तिवारी का कांग्रेस पर निशाना
Rajasthan Politics : सांसद घनश्याम तिवारी का कांग्रेस पर निशाना साधते हिए कहा कि गहलोत बचाने तो पायलट कुर्सी हथियाने को तरस रहे हैं.
Rajasthan Politics : राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने जनता पार्टी मुख्यालय में आज प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को संबोधित करा. तिवारी ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा राजस्थान में चौ-कुटी स्थिति बनी हुई है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी बचाने के लिए तड़प रहे है, तो वहीं सचिन पायलट मुख्यमंत्री की कुर्सी हथियाने के लिए तरस रहे हैं. दूसरी और प्रदेश की जनता तिरस्कृत हो रही है.
सांसद तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आलाकमान प्रदेश की सरकार को प्रताड़ित करने में लगा है, पिछले दिनों हुई घटना के बाद राजस्थान में कांग्रेस का प्रभाव खत्म हो गया. राजस्थान में इस तरह की घटनाएं घट रही है जिनकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी. प्रदेश में लगातार पुजारी एक के बाद एक आत्मदाह कर रहे हैं, भू माफिया मिलकर मंदिर की जमीन को हड़पना चाहते हैं, लेकिन सरकार इस और कुछ भी ध्यान नहीं दे रही है.
इसी के साथ उदयपुर की घटना सिर तन से जुदा के बाद राजस्थान से कानून और व्यवस्था की स्थिति जुदा हो गई. राजस्थान में कानून व्यवस्था नाम की चीज बची नहीं है, राजस्थान में अपराध लगातार बढ़ते जा रहे है. चोरी और दुष्कर्म के केस भी बढ़ रहे हैं, पूरे प्रदेश में अराजकता का स्थिति पैदा हो गई. तिवारी ने अपराध के आंकड़े के गिनाते हुए कहा राजस्थान में महिलाओं के लिए सुरक्षित जगह अब नहीं है, प्रदेश में रोजाना 17 महिलाओं के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं. मुख्यमंत्री बोलते हैं राजस्थान में झूठे मामले दर्ज हो रहे हैं, कोई दूसरी और कांग्रेस के मंत्री शांति धारीवाल विधानसभा में कहते हैं कि यहां मर्द ज्यादा है. अगर मुख्यमंत्री ही रेप की घटनाओं को झूठा बोलेंगे तो प्रदेश की स्थिति और अधिक बिगड़ जाएगी.
राजस्थान में बच्चों के गायब होने के मामले भी बढ़ रहे हैं. कांग्रेस के मंत्री विधायकों की शह पर खनन माफिया फल फूल रहा है. विधायक,मंत्री और अफसर के संरक्षक में खनन माफिया पूरे प्रदेश में फैल गया है. राजस्थान में संवैधानिक संकट है, विधानसभा अध्यक्ष भी अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं.
Reporter- Anup Sharma
ये भी पढ़े..
अब एक ही प्लेटफार्म पर मिलेंगे सारे कंटेंट, वॉचो का ग्रैंड OTT प्लान "वन है तो डन है" जयपुर में लॉच
चलता रहता है आपसी मन-मुटाव, लेकिन गहलोत-पायलट हाथ के साथ -मंत्री रामलाल जाट