Jaipur: सावन का महीना और मानसून (Monsoon) की बेरुखी... कुछ ऐसा ही हाल है इन दिनों राजस्थान का. इस साल सावन के महीने में कमजोर मानसून (Weak Monsoon) ने ना सिर्फ किसानों की चिंता बढ़ाई है. साथ ही भीषण गर्मी और उमस से लोगों को बेहाल भी कर दिया है. बीते 15 दिनों से प्रदेश में मानसून की बेरुखी के चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
प्रदेश में बीते 6 सालों की बात की जाए तो इस साल सावन सबसे ज्यादा सूखा रहा है. 24 जुलाई से 22 अगस्त तक रहे सावन के महीने में इस साल महज 17 दिनों तक ही बारिश ने लोगों को राहत दी. इसके साथ ही अगर बीते दो महीने में मानसून सीजन (Monsoon Season) की बात की जाए तो महज तीन सप्ताह ही मानसून की बारिश ने लोगों को भिगोया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: Sikar सहित कई जगहों पर आज भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

जैसलमेर में 40.5 डिग्री के साथ रहा सबसे गर्म दिन
मानसून की बेरुखी के चलते लोगों को भीषण गर्मी और उमस भी सताने लगी है. प्रदेश के सभी जिलों में जहां दिन का तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है, तो वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 34 डिग्री के पार पहुंच चुका है. जैसलमेर (Jaisalmer Temperature) में बीते दिन 40.5 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया, तो वहीं रात का तापमान भी लगातार बढ़ने से लोगों को उमस सताने लगी है. बीते रात 30 डिग्री के साथ फलौदी में सबसे गर्म रात रही.

प्रदेश में इस साल मानसून की बेरुखी ज्यादा
ऑबहरहाल, प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी और उमस अगले कुछ दिनों तक और सताती हुई नजर आ रही है. 26 अगस्त के प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क बना रहने की संभावना है तो वहीं, इस दौरान दिन और रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की भी संभावना है, हालांकि 26 अगस्त के बाद प्रदेश में फिर से मानसून के सक्रिय (Active Monsoon) होने से लोगों को राहत मिलती हुई नजर आएगी.