Leheriya Festival 2023: सावन का महीना चल रहा है. इस मौसम में प्रकृति की खूबसूरत छटा देखने को मिलती है और साथ ही चारों तरफ हरियाली की चादर बिछी रहती है जिसे देख हर किसी का मन प्रफुल्लित हो उठता है, जगह-जगह झूले लगते हैं. इस मौसम का ही असर है कि प्रसन्‍नता से स्त्रियां नाचने- झूमने लगती हैं. सावन में लहरिया वस्त्र पहनकर इठलाती हुई नजर आती है. सावन का महीना सभी वर्गों के लिए खुशी लेकर आता है, इसी खुशी का इजहार करने के लिए महिलाएं हर बार अपने को आगे रखती हैं.


सावन में लहरिया महोत्सव


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी कड़ी में जयपुर में भी महिलाओं द्वारा सावन धूमधाम से मनाया. सीकर रोड स्थित एक गार्डन में महिलाओं ने रंग-बिरंगे लहरिया वस्त्र पहनकर पारंपरिक लोकगीत गाते हुए लहरिया उत्सव मनाया. सभी वर्ग की महिलाओं ने लोकगीत सहित झूला झूल कर सावन का मजा लिया. पर्यावरण संरक्षणता एवं जल सरंक्षणता अभियान के तहत एक परिवार एक पौधा के तहत लहरिया उत्सव मनाया गया.


पारंपरिक लोकगीत पर बिखेरा जलवा


कार्यक्रम के आयोजक गोविंद नाटाणी ने बताया हरिया एवं वन महोत्सव में विशिष्ट योगदान देने वाले सदस्यों को सम्मानित किया और लहरिया वन महोत्सव में नाटाणी परिवार की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये, जिसमें श्रेष्ठ प्रतियोगी को पुरस्कृत किया.


ये भी पढ़ें- GADAR 2: 'गदर-2' के प्रमोशन के लिए 'पिंक सिटी' जयपुर पहुंचे सनी देओल और अमीषा पटेल


वन महोत्सव में एक परिवार एक पौधा अभियान के तहत सभी सदस्यों को एक-एक पौधा लगाने के साथ ही संरक्षणता की शपथ दिलाई गई और निःशुल्क पौधे वितरित किये। प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ लहरिया डान्स, केटवाॅक और कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.