Rajasthan BJP Core Committee meeting in Delhi: राजस्थान बीजेपी कोर कमेटी की दिल्ली में बैठक आयोजिक की गई. यह बैठक काफी गोपनीय रही. सूत्रों और जानकारों कि मानें तो यह बैठक आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव, पीएम मोदी के नवंबर माह में होने वाले राजस्थान दौरे और वहां के सियासी हालातों पर कोर कमेटी के सदस्यों ने मंथन किया है. साथ ही आगामी कार्ययोजना और फेरबदल पर चर्चा की है. अब तक इस बैठक के बारे में किसी भी प्रकार की मीडिया ब्रीफ नहीं दी गई. जानकारी के अनुसार बीएल संतोष, अरुण सिंह, चन्द्रशेखर, सतीश पुनिया, राजेंद्र गहलोत, कनकमल कटारा सहित तमाम नेता मीडिया से बिना बात किए निकले बीजेपी मुख्यालय से. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर बार जो नेता बिना रुके निकल जाते थे, इस बार एक दूसरे से दुआ सलाम करके निकलें. वहीं, मीडिया से अक्सर रूबरू होने वाले नेता बिना चेहरा दिखाए ही मीटिंग से चले गए. उन्होंने किसी भी प्रकार की मुलाकत और संवाद नहीं किया. इस बीच राजेंद्र राठौड़ ने इतना ही कहा कि 1 नवंबर को प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे को लेकर मीटिंग में चर्चा की गई है. वसुंधरा राजे, ओम माथुर और गजेंद्र सिंह ने पत्रकारों के माध्यम से दीपावली की शुभकामनाएं. वहीं सतीश पुनिया, कैलाश चौधरी, अर्जुन मेघवाल ने कार का शीशा भी नहीं उतारा.


राजस्थान के गलियारों में चर्चा में ये सवाल
क्या बीजेपी कोर ग्रुप में दिवाली से पहले हुआ धमाका?
क्या इस बैठक ने कुछ नेताओं को बोलने लायक भी नहीं छोड़ा?
आखिर क्यों आई चेहरा छिपाने की नौबत?
क्या वाकई शिकायत के बाद बुलाई गई थी बैठक?
अगर ऐसा है तो क्या अब दूर हो गई उन नेताओं की शिकायत?


ये भी पढ़ें- Photos: दिवाली पर अनाथ बच्चों के चेहरे पर CM गहलोत ने बिखेरी मुस्कान, लोग बोले- दिल जीत लिया