Jaipur:  पाकिस्तान (Pakistan) से लगती राज्य की सीमा पर सुरक्षा निगरानी तंत्र कागजों में फंसा हुआ है. बॉर्डर (Border) पर बंद पड़ी बॉर्डर इंटेलीजेंस (Border Intelligence) की 24 चौकियों (Post) को दोबारा शुरू करने का मामला लम्बे समय से राज्य (Rajasthan Government) और केंद्र सरकार (Central Government) के बीच लटका हुआ है. राजस्थान पुलिस के साथ ही सीमा सुरक्षा बल भी लम्बे समय से इन चौकियों को शुरू होने के इंतजार में है. इधर बीएसएफ (BSF) ने एक बार फिर राज्य सरकार से चौकियों को लेकर जानकारी मांगी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान राज्य में पाकिस्तान से 3323 किमी सीमा लगती है. बॉर्डर पर अवांछनीय गतिविधियों की सूचना एकत्र करने के लिए बॉर्डर इंटेलीजेंस की चौकियां स्थापित की गई थीं. बॉर्डर क्षेत्र के चार जिलों जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बाड़मेर और बीकानेर जिलों में करीब-करीब 57 चौकियां स्थापित की गई थीं. सीमा पार से गतिविधियां कुछ कम हुईं तो इनमें से 33 चौकियां बंद कर दी गईं. इसके बाद वर्तमान हालात में पुलिस मुख्यालय ने मार्च 2017 में प्रस्ताव भेजकर बंद गई 24 बॉर्डर पुलिस चौकी दोबारा शुरू करने की मांग कर रहा है, लेकिन चार साल से कागजों में बंद प्रस्ताव इधर से उधर घूम रहा है. अब हाल ही में बीएसएफ ने राज्य सरकार से चौकियों की स्थिति को लेकर जानकारी मांगी है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम को लेकर जारी हुई चेतावनी, सर्दी के बीच होगी बारिश


 


साल 2017 से कब क्या हुआ यहां जानें 


- एक मार्च 2017 को पीएचक्यू से बॉर्डर इंटेलीजेंस की बंद पड़ी चौकियों का प्रस्ताव भेजा गया था.


- गृह विभाग ने स्वीकृति के लिए प्रस्ताव गृहमंत्रालय को भेजा. 


- गृहमंत्रालय ने 16 अगस्त 2018 को चौकियों के सम्बंध में आवश्यक सूचना मांगी. 


- इसके बाद गृह विभाग ने 26 दिसम्बर 2018 एवं 19 मार्च 2020 के द्वारा सूचनाएं भेज दी. 


- चौकियों की स्थापना को लेकर अब तक गृह विभाग करीब सात बार रिमाइंडर भेज चुका है. 


- इसके बाद भी अब तक गृहमंत्रालय का जवाब या स्वीकृति नहीं मिली.


- गृह विभाग के अनुसार पूर्व कुल बीआई पोस्ट थी- 57


- वर्ष 1995 से बंद की गई BI पोस्टों की संख्या- 16


- वर्ष 2009 से बंद की गई BI पोस्टों की संख्या -20


- पुनर्गठन के बाद सृजित BI पोस्ट- 3


- वर्तमान में संचालित BI पोस्ट की संख्या- 24


- बंद की गई BI पोस्ट उन्हें खोलने की अनुशंसा- 24


- इधर सीमा सुरक्षा बल की ओर से कुछ दिन पहले चौकियों को लेकर राज्य सरकार से सूचना मांगी


- चौकियां किसके आदेश से शुरू हुई, पदों का खर्च कौन वहन करेगा और कितनी चौकियां हैं.


- गृह विभाग से जवाब नहीं गया, इससे पहले बीएसएफ से रिमाइंडर भी आ गया. 


यह भी पढ़ें: Gold Price Today: राजस्थान में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, यहां देखें आज का Rate


 


यहां बननी हैं चौकियां


श्रीगंगानगर-  रावला, गजसिंहपुर, संगरिया व केसरीसिंहपुर. 
बीकानेर-  रणजीतपुरा, पूंगल. 
जैसलमेर-  देवीकोट, सम, बहाला, खुईवाला, बाप, भारेवाला, शाहगढ़, सुल्ताना, दबड़ी, घनाना और चिन्नू. 
बाड़मेर- सेड़वा, केलनोरा, गागरिया, हरसाणी, जानपालिया, गांधव और पांचला में.