Seema Haider and Sachin News: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीना के मीडिया जगत में सुर्खियां बटोरने के बाद अब फिल्म निर्माता अमित जानी ने उन्हें अपनी फिल्म में काम करने की सिफारिश की है. अमित ने दोनों को मुंबई में बन रही अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है, ताकि वे काम करके अपना गुजारा कर सकें. शुरुआत में सीमा हैदर सवालों के घेरे में थी. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा की बदहाली की खबर आने के बाद उन्हें कई ऑफर मिलने शुरू हो गए.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि अमित जानी राजस्थान के उदयपुर के दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर फिल्म बना रहे हैं. पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर को मेरठ के अमित जानी ने अपनी फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया है.


उनका कहना है कि शुरुआत में वह सीमा हैदर के खिलाफ थे लेकिन जब पता चला कि वह और सचिन आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो उन्होंने उनकी मदद के लिए आगे आया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में लोग अंजू (भारतीय महिला) की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं, जबकि सचिन और सीमा हैदर ने कहा है कि पुलिस जांच के कारण वे काम पर बाहर नहीं जा पा रहे हैं.


सीमा और सचिन के सामने इन समय रोजी-रोटी की समस्या है, जैसे ही ये खबर वायरल हुई तो यूपी नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा-सचिन की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया. उन्हें अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस जानी फ़ायरफ़ॉक्स में अभिनय करने का प्रस्ताव दिया गया है.


अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया है और उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर ए टेलर मर्डर स्टोरी नामक फिल्म बना रहे हैं. फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये फिल्म नवंबर में रिलीज होने वाली है. अमित जानी ने सीमा-सचिन को ऑफर दिया कि अगर वे उनके प्रोडक्शन में काम करें तो वह उन्हें लाखों रुपये दे सकते हैं ताकि वे अपना जीवन यापन कर सकें.


पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन मीणा की बदहाली की खबर वायरल होने के बाद उन्हें कई ऑफर मिलने शुरू हो गए हैं. पिछले दिनों एक प्रोड्यूसर ने दोनों को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था. अब गुजरात से सीमा-सचिन के घर एक ऑफर लेटर आया है. इसके मुताबिक दोनों को 6-6 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर रखने की पेशकश गुजरात के एक व्यापारी ने की है. लेटर में लिखा है कि दोनों कभी भी आकर नौकरी पा सकते हैं.