Sensitive decision of Chief Minister Ashok Gehlot: सरदार शहर विधायक पंडित भंवर लाल शर्मा का सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए. तारानगर रोड पर स्थित सरदार शहर मोक्षधाम में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. दिवंगत भंवरलाल शर्मा की स्मृति में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संवेदनशील निर्णय है. CHC सरदारशहर को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर इसका नामकरण भंवरलाल शर्मा राजकीय उपजिला चिकित्सालय सरदारशहर करने की घोषणा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भंवरलाल शर्मा राजकीय उपजिला चिकित्सालय सरदारशहर करने की घोषणा 



राजधानी जयपुर में विद्याधर नगर स्थित परशुराम भवन पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को विधायक भंवरलाल शर्मा की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि भंवरलाल शर्मा जिस प्रकार से मतदाताओं से जुड़े हुए रहते थे. वो हमेशा आम जनता से अपने क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा करते थे. अगर ऐसा ही तरीका किसी भी पार्टी का विधायक अपनाएगा वो कभी फेल नहीं हो सकता है, वो कामयाब होता है. पब्लिक ने आपको जिताया है तो जीतने के बाद में आपकी ड्यूटी बनती है कि आप पब्लिक के लिए क्या कर सकते हो. उस मामले में भंवरलाल शर्मा का कोई मुकाबला नहीं है. ये मैंने अनुभव किया है. भंवरलाल के व्यक्तित्व से मैं समझता हूं कि बाकि लोग प्रेरणा लेंगे.


अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर बताया कि  मैं जब भंवरलाल शर्मा से कुछ दिन पूर्व कुशलक्षेम पूछने गया तो उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारशहर को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की मांग की थी उनकी मांग के अनुरूप CHC सरदारशहर को उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत किया जाता है. सरदारशहर के विकास में उनके योगदान एवं उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए इसका नामकरण भंवरलाल शर्मा राजकीय उपजिला चिकित्सालय सरदारशहर किया जाता है.